Tragic Death of Lineman in Bahraich After Electric Shock While Repairing Fault फॉल्ट जोड़ रहे प्राइवेट बिजली लाइनमैन की करंट से मौत, Bahraich Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsTragic Death of Lineman in Bahraich After Electric Shock While Repairing Fault

फॉल्ट जोड़ रहे प्राइवेट बिजली लाइनमैन की करंट से मौत

Bahraich News - बहराइच में एक प्राइवेट लाइनमैन की मौत हो गई जब वह बिजली सप्लाई में फॉल्ट जोड़ने के लिए खंभे पर चढ़ा। करंट का झटका लगने से वह गिर पड़ा और अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया। यह घटना खैरीघाट थाना...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचMon, 19 May 2025 12:21 PM
share Share
Follow Us on
फॉल्ट जोड़ रहे प्राइवेट बिजली लाइनमैन की करंट से मौत

चलती बिजली सप्लाई में फॉल्ट जोड़ने चढ़ा था लाइमैन बहराइच। शिवपुर इलाके में रविवार की रात आठ बजे खंभे पर चढ़कर बिजली दुरुस्त कर रहे प्राइवेट लाइनमैन की गिरकर मौत हो गई। उसे करंट का तगड़ा झटका लगा। खम्भे से नीचे गिर पड़ा। लोग अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना थाना खैरीघाट के वैवाहि पुलिस चौकी के पूरब पक्का पुल के पास 11 हजार की लाइन जा रही थी। यहां फॉल्ट से लोग परेशान थे। लाइनमैन खैरी समैसा निवासी इलीगिरी को लोग बुलाकर लाए। इलीगिरी प्राइवेट तौर पर काम करते थे। इलीगिरी जोड़ने के लिए जैसे ही खम्भे पर चढ़े उन्हें झटका लगा और जमीन पर आ गए।

उनके नाक और मुंह से खून गिरने लगा। उनके साथी को किसी ने सूचना दी तो वह आए और उसे मेडिकल कॉलेज लाए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।