मुठभेड़ में एक गोतस्कर को लगी गोली, गिरफ्तार
Jaunpur News - नौपेड़वा में बक्शा और तेजीबाजार पुलिस की संयुक्त टीम ने देर रात एक गोतस्कर को गिरफ्तार किया। मुठभेड़ के दौरान गोतस्कर के पैर में गोली लगी। एक साथी भागने में सफल रहा, जबकि घायल आरोपी के पास से एक तमंचा...

नौपेड़वा। बक्शा और तेजीबाजार पुलिस की संयुक्त टीम ने रविवार देररात्री मुठभेड़ में एक गोतस्कर को गिरफ्तार कर लिया। गोली तस्कर के पैर में लगी है। मौके से एक आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। घायल आरोपी के पास से एक तमंचा बरामद हुआ है। मुठभेड़ बक्शा थाना क्षेत्र के चुरावनपुर गांव में नहर के समीप बाइक से भागने के दौरान हुई। थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सीओ सदर परमानंद कुशवाहा की अगुवाई में रात्रि में हाइवे पर पुलिस टीम के साथ संदिग्ध वाहनों की चेकिंग चल रही थी । इंस्पेक्टर दिव्य प्रकाश सिंह भी पहुँच गए।
मुखबिर से सूचना मिली की बाइक सवार दो गो तस्कर चुरावनपुर रोड से जाने वाले है। सूचना पर पुलिस टीम चुरावनपुर नहर के पास खड़ा हो सामने से आ रही बाइक को रोकने का प्रयास किया तो बाइक सवार पुलिस टीम को देख दाहिने बाइक मोड़ भागने का प्रयास करने लगे। परन्तु बाइक फिसलने से दोनों सड़क पर गिरकर खेत की तरफ भागने लगें। अपने को घिरा देख एक गो तस्कर पुलिस टीम लो लक्ष्य कर फायर झोंक दिया। एसओ विक्रम लक्ष्मण सिंह एवं दिव्य प्रकाश सिंह द्वारा की गई जवाबी कार्यवाही में फायर करने वाले बदमाश के पैर में गोली लगी जिससे वह घायल हो गया। घायल बदमाश के पास से एक तमंचा खोखा व जिंदा कारतूस बरामद व हीरोहोण्डा बाइक बरामद हुई। पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम 21 वर्षीय राजू यादव पुत्र नन्हेंलाल निवासी मथुरापुर कोहवा थाना जलालपुर बताया तथा फरार आरोपी का नाम काजू यादव पुत्र तहसीलदार यादव निवासी तालाबेला थाना चौबेपुर वाराणसी बताया। थानाध्यक्ष ने बताया कि घायल राजू के खिलाफ चन्दवक व जलालपुर थाने में पहले से कुल तीन मुकदमे दर्ज है। घायल को रात्रि में ही सीएचसी अस्पताल नौपेड़वा ले जाया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।