Inauguration of 15-Day Summer Workshop at Saraswati Shishu Mandir School शिशु मंदिर में ग्रीष्मावकाश कार्यशाला का हुआ शुभारंभ, Jaunpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsInauguration of 15-Day Summer Workshop at Saraswati Shishu Mandir School

शिशु मंदिर में ग्रीष्मावकाश कार्यशाला का हुआ शुभारंभ

Jaunpur News - गौराबादशाहपुर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर माध्यमिक विद्यालय में 15 दिवसीय ग्रीष्मावकाश कार्यशाला का उद्घाटन हुआ। मुख्य अतिथि डा. संध्या सिंह ने बालिकाओं को आत्मरक्षा के गुण सिखाने की आवश्यकता पर जोर...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरMon, 19 May 2025 02:41 PM
share Share
Follow Us on
शिशु मंदिर में ग्रीष्मावकाश कार्यशाला का हुआ शुभारंभ

गौराबादशाहपुर। कस्बा स्थित सरस्वती शिशु मंदिर माध्यमिक विद्यालय में 15 दिवसीय ग्रीष्मावकाश कार्यशाला का शुभारंभ सोमवार को हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सेवा भारती जौनपुर महिला शाखा की अध्यक्ष डा. संध्या सिंह, कार्यक्रम अध्यक्ष सभासद सुमन गुप्ता, कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि टीनू सिंह शिक्षिका एवं पूर्व छात्रा ने मां शारदा के चरणों में दीप प्रज्वलित एवं पुष्पार्चन कर शुभारंभ किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य कमलेश ने अतिथियों का परिचय कराते हुए कार्यशाला के संदर्भ में बताया। डा. संध्या ने कहा कि इस प्रकार की कार्यशाला से बालिकाओं को प्रोत्साहन के साथ साथ आत्मरक्षा के गुण सीखने में भी मदद मिलेगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विद्यालय के कोषाध्यक्ष एवं लायंस क्लब गोमती के अध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद गुप्त, डा. विजय सिंह, विद्यालय के संरक्षक सभापति, सनी गुप्ता अन्य मौजूद रहे।

कार्यशाला की संयोजक सुलेखा गुप्ता, सहसंयोजक कृतिका सिंह एवं प्रतीक्षा सिंह ने अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।