Kushinagar Farmers to Establish Bio Input Resource Centers for Natural Farming जिले के गौ-पालक बन सकेंगे बीआरसी, 24 मई तक करें आवेदन, Kushinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsKushinagar Farmers to Establish Bio Input Resource Centers for Natural Farming

जिले के गौ-पालक बन सकेंगे बीआरसी, 24 मई तक करें आवेदन

Kushinagar News - कुशीनगर में गौ-पालक अब बायो इनपुट रिसोर्स सेन्टर (बीआरसी) स्थापित कर सकेंगे। राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन के तहत 41 कलस्टर का चयन किया जाएगा। उप कृषि निदेशक ने बताया कि बीआरसी प्राकृतिक जैव आदानों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरSun, 18 May 2025 03:11 PM
share Share
Follow Us on
जिले के गौ-पालक बन सकेंगे बीआरसी, 24 मई तक करें आवेदन

कुशीनगर। जिले के गौ-पालक अब बायो इनपुट रिसोर्स सेन्टर (बीआरसी) बन सकेंगे। जनपद में राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन के तहत 41 कलस्टर का चयन किया जायेगा है। इसमें कृषि विभाग के प्राविधिक सहायक ग्रुप सी/बीटीएम/एटीएम एवं कृषि सखियों के माध्यम से प्राकृतिक खेती के लिए किसानों को तैयार किये जाने का कार्य किया जाएगा। बीआरसी इन्हें तैयार करेंगे। उप कृषि निदेशक कुशीनगर आशीष कुमार ने बताया कि प्राकृतिक खेती के लिए प्राकृतिक जैव आदानों (जीवामृत, घनजीवामृत, बीजामृत, दशपर्णी अर्क आदि) को तैयार करने एवं उन्हें किसानों को उपलब्ध कराने के लिए बायो इनपुट रिसोर्स सेन्टर की स्थापना की जायेगी। इनका चयन जिला स्तरीय निगरानी समिति द्वारा किया जायेगा।

इच्छुक गौ पालक, उद्यमी या किसान इसके लिए अपने आवेदन उप कृषि निदेशक कार्यालय में 24 मई तक उपलब्ध करा सकते हैं। विस्तृत जानकारी विभाग से प्राप्त की जा सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।