Health Department Hosts Sickle Cell Anemia Screening Camp in Vishunpur सिकल सेल की रोकथाम को लेकर विशुनपुर में चलाया जागरुकता अभियान, Ghumla Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsHealth Department Hosts Sickle Cell Anemia Screening Camp in Vishunpur

सिकल सेल की रोकथाम को लेकर विशुनपुर में चलाया जागरुकता अभियान

विशुनपुर में स्वास्थ्य विभाग और प्रखंड प्रशासन द्वारा सिकल सेल एनीमिया की पहचान और रोकथाम के लिए एक विशेष जांच शिविर का आयोजन किया गया। बीडीओ सुलेमान मुंडरी की अध्यक्षता में हुए इस शिविर में ग्रामीणों...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाSat, 17 May 2025 03:12 AM
share Share
Follow Us on
सिकल सेल की रोकथाम को लेकर विशुनपुर में चलाया जागरुकता अभियान

विशुनपुर, प्रतिनिधि। सिकल सेल एनीमिया की रोकथाम और समय पर पहचान को लेकर स्वास्थ्य विभाग और प्रखंड प्रशासन की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में बीडीओ सुलेमान मुंडरी की अध्यक्षता में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा विशेष सिकल सेल जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सुदूरवर्ती क्षेत्रों से आए ग्रामीणों के साथ-साथ प्रखंड कर्मियों ने भी अपनी जांच करवाई। जांच टीम द्वारा पांच मिनट के भीतर जांच रिपोर्ट प्रदान की गई। हालांकि इस विशेष शिविर में कोई नया पॉजिटिव केस सामने नहीं आया। बीडीओ ने बताया कि विगत एक वर्ष में प्रखंड क्षेत्र में 53 हजार से अधिक लोगों की जांच की गई।

जिसमें कुल 97 लोग सिकल सेल पॉजिटिव पाए गए हैं। अब भी 4023 लोगों की जांच किया जाना शेष है। उन्होंने प्रखंड के लोगों से अपील की कि वे जांच शिविरों में पहुंचकर अनिवार्य रूप से जांच कराएं, जिससे समय रहते बीमारी की पहचान हो सके और आवश्यक उपचार प्रारंभ किया जा सके। चिकित्सा प्रभारी डॉ. सोनाली डेजी मिंज ने रक्तदान करने वाले रक्तवीरों का आभार जताया और बताया कि उनके द्वारा दान किए गए रक्त की सहायता से गंभीर मरीजों का जीवन बचाया जा रहा है। उन्होंने जानकारी दी कि सातों गांव के रहने वाले सुशील टाना भगत के शरीर में केवल तीन ग्राम रक्त बचा था। जिन्हें तीन यूनिट रक्त चढ़ाया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।