Murder Allegations in Family Dispute Seat Craftsman Found Dead सीट कारीगर का घर में मिला शव, पत्नी-बेटे पर हत्या का आरोप, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsMurder Allegations in Family Dispute Seat Craftsman Found Dead

सीट कारीगर का घर में मिला शव, पत्नी-बेटे पर हत्या का आरोप

Lucknow News - आशियाना देवीखेड़ा में एक सीट कारीगर अनिल कुमार (45) का शव घर में मिला। भाई संतोष ने पत्नी और बेटे पर हत्या का आरोप लगाया। पारिवारिक विवाद और सम्पत्ति के बंटवारे को लेकर तनाव बताया जा रहा है। अनिल के...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 17 May 2025 03:11 AM
share Share
Follow Us on
सीट कारीगर का घर में मिला शव, पत्नी-बेटे पर हत्या का आरोप

आशियाना देवीखेड़ा में सीट कारीगर का शव घर में पड़ा मिला। भाइयों ने कारीगर की पत्नी और बेटे पर हत्या का आरोप मढ़ते हुए पुलिस को सूचना दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। शुरुआती जांच में पारिवारिक विवाद की बात सामने आई है। इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह ने बताया कि देवीखेड़ा निवासी अनिल कुमार (45) सीट कारीगर था। पैतृक सम्पत्ति का बंटवारा होने के बाद अनिल पत्नी मंजू लता, बेटे विनय उर्फ बॉबी (20) और विकास (6) के साथ किराए के मकान में रहता था। भाई संतोष के मुताबिक अनिल के साथ पत्नी और बेटे बॉबी ने कुछ दिन पहले मारपीट की थी।

जिसके कारण अनिल के पैर में फ्रैक्चर हुआ था। शुक्रवार शाम करीब छह बजे संतोष को भाई की तबीयत खराब होने का पता चला। अनिल के घर पहुंचने पर कोई नजर नहीं आया। पड़ोसियों ने संतोष को बताया कि बॉबी पिता अनिल को अस्पताल ले गया था। कुछ देर बाद ही संतोष को भाई अनिल की मौत होने का पता चला। सम्पत्ति के लिए बना रहे थे दबाव संतोष के मुताबिक ननिहाल की कुछ जमीन का हिस्सा अनिल को मिलना था। इसे लेकर मंजू लता और बेटा बॉबी लगातार दबाव डाल रहे थे। संतोष ने आरोप लगाया कि सम्पत्ति नाम पर नहीं होने के कारण ही अनिल की हत्या की गई। वहीं, बॉबी ने पुलिस को बताया कि पिता शराब पीने के आदी थे। अक्सर मारपीट करते थे। इंस्पेक्टर आशियाना छत्रपाल सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।