गोरायनाला में चड़का देवी पूजा व मेला का हुआ आयोजन
जामताड़ा, प्रतिनिधि। र, चड़का देवी मां काली का स्वरूप हैं और गांव की रक्षा के लिए घोड़े पर सवार होकर पूरे गांव का भ्रमण करती हैं। पूजा को लेकर श्रद्ध

गोरायनाला में चड़का देवी पूजा व मेला का हुआ आयोजन जामताड़ा, प्रतिनिधि। मिहिजाम के गोरायनाला में मंगलवार को चड़का देवी की दो दिवसीय पूजा और मेला का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा, जहां दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं ने देवी के प्रति अपनी आस्था प्रकट की। मान्यता के अनुसार, चड़का देवी मां काली का स्वरूप हैं और गांव की रक्षा के लिए घोड़े पर सवार होकर पूरे गांव का भ्रमण करती हैं। पूजा को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखा गया। रात के दो बजे से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगना शुरू हो गया था।
हाथों में पूजा की थाली लिए श्रद्धालु लंबी कतारों में अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए। हर कोई मां चड़का देवी की एक झलक पाने और उनका आशीर्वाद लेने के लिए उत्सुक था। स्थानीय लोग बताते हैं कि इस पूजा में संथाली, मुस्लिम, हिंदू सहित विभिन्न जाति और धर्मों के लोगों ने भाग लिया, जो इस आयोजन की एकता और भाईचारे की भावना को दर्शाता है। यह धार्मिक आयोजन सभी समुदायों के लोगों को एक साथ लाता है, जिससे सामाजिक सद्भाव को बढ़ावा मिलता है। पूजा आयोजन समिति के मनोज दत्ता ने बताया कि पश्चिम बंगाल, बिहार और उत्तर प्रदेश से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां चड़का देवी की पूजा के लिए यहां पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि इस बार मेले में श्रद्धालुओं की संख्या पिछले वर्षों की तुलना में काफी अधिक है, जिससे यह आयोजन और भी खास बन गया है। मेले में विभिन्न प्रकार की दुकानें भी लगाई गई हैं, जिनमें स्थानीय व्यंजन, खिलौने, कपड़े और अन्य घरेलू सामान उपलब्ध हैं। बच्चों और बड़ों सभी के लिए मनोरंजन के लिए कई तरह के झूले और खेल भी लगाए गए हैं। यह मेला न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि स्थानीय संस्कृति और परंपराओं को भी बढ़ावा देता है। शनिवार को बलि पूजा के साथ इस दो दिवसीय कार्यक्रम का समापन होगा, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं केशामिल होने की उम्मीद है। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे, जो मेले के माहौल को और भी रंगीन बना देंगे। फोटो जामताड़ा 02 चड़का देवी मंदिर में पूजा करते श्रद्धालु
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।