जामताड़ा में निकाली तिरंगा यात्रा, भारत माता का लगा जयकारा
जामताड़ा में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और वीर सैनिकों को सम्मानित किया गया। यात्रा सुभाष चौक से शुरू होकर चंचला मंदिर चौक पर समाप्त हुई। भाजपा...

जामताड़ा में निकाली तिरंगा यात्रा, भारत माता का लगा जयकारा जामताड़ा,प्रतिनिधि। भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की गौरवशाली सफलता एवं देश की रक्षा में समर्पित वीर सैनिकों के सम्मान में तिरंगा यात्रा समिति के तत्वाधान में शुक्रवार शाम को जामताड़ा नगर स्थित सुभाष चौक से माँ चंचला चौक तक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस दौरान यात्रा में शामिल लोग टावर चौक,मुख्य बाजार, स्टेशन रोड होते हुए चंचला मंदिर चौक पहुचे जहां पर यात्रा का समापन किया गया। मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुमित शरण ने कहा कि 22 अप्रैल को जिस तरह से पाकिस्तानी आतंकियों ने हमारे निर्दोष लोगों को धर्म पूछकर मारा था तब से पूरे देश में बदला लेने की मांग उठ रही थी।
विगत 7 मई को रात करीब 1 बजे भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में आतंकियों के 9 अड्डों को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया। जिसमें सैकड़ो आतंकीयों मारा गया। विहिप के जिलाध्यक्ष अनूप राय नें कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना नें पाकिस्तान एयरवेज को भी पूरी तरह से बर्बाद कर दिया। जिससे पाकिस्तान सेना घबरा गई और पाकिस्तान सेना के अफसर भारतीय सेना के सामने युद्ध रोकने की नाक रगड़ने लगे तब जाकर भारत तथा पाकिस्तान द्वारा सीजफायर का निर्णय लिया गया। लेकिन भारतीय सेना द्वारा यह भी कहा गया है कि अभी ऑपरेशन सिंदूर समाप्त नहीं हुई है अगर पाकिस्तान कोई भी गुस्ताखी करता है तो उनके गोली का जवाब भारतीय सेना गोला से देगा। कमल गुप्ता नें बताया कि हमारे वीर सैनिकों ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से यह सिद्ध कर दिया है कि भारत की सुरक्षा अटूट है यह तिरंगा यात्रा उनके शौर्य को सम्मान देने की हमारी छोटी सी कोशिश है! संजय अग्रवाल नें कहा कि भारतीय सेना केवल हमारी सीमाओं की ही रक्षा नहीं करती बल्कि देशवासियों के आत्मविश्वास और गौरव का भी रक्षा करती है आज हर भारतवासी को ऑपरेशन सिंदूर पर गर्व है हम सैनिकों को सिर्फ सलाम नहीं करते हैं बल्कि उनका दिल से धन्यवाद देते हैं! मौक़े पर मुख्य रूप से आभा आर्या,मितेश शाह,दिलीप हेमब्रम,सुकुमणि हेमब्रम,सुरेश राय,महेन्द्र मंडल,किरण बेसरा,सुकुमार सरखेल,मनोज गोस्वामी,प्रदीप राउत,कुणाल सिंह, संतोष सिंह,आकाश साव,भूपेश गुप्ता,राकेश पाल,संजीव दुबे,जीतेन्द्र सिंह,अनूप दास,ब्रजेश राउत,जीत दुबे,सचिन सेन सहित सैकड़ो देशभक्त मौजूद रहें। फोटो जामताड़ा 06 तिरंगा यात्रा में शामिल लोग
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।