Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsChild Assaulted Grandfather Attacked While Defending in Dilippur
बुजुर्ग को मारपीट कर किया घायल, केस दर्ज
Pratapgarh-kunda News - दिलीपपुर थाना क्षेत्र के वैध पट्टी में 11 वर्षीय अंकित यादव को गालियाँ देकर मारा गया। उसके दादा कन्हैयालाल यादव ने जब विकास यादव को समझाने का प्रयास किया, तो उन्हें भी पीटा गया। इस मामले में विकास...
Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाFri, 16 May 2025 04:42 PM
रखहा, हिन्दुस्तान संवाद। दिलीपपुर थाना क्षेत्र के वैध पट्टी निवासी 51 वर्षीय कन्हैयालाल यादव का 11 वर्षीय पौत्र अंकित यादव बीते 12 मई को दूबे पट्टी निवासी गणेश प्रजापति के यहां निमंत्रण खाने गया था। रात आठ बजे घर आ रहा था। रास्ते में वैध पट्टी निवासी विकास यादव ने गाली-गलौज देते हुए उसे मारा पीटा। कन्हैयालाल उलाहना देने विकास के घर गए तो उन्हें भी पीटा। एसओ दिलीपपुर शत्रुघ्न वर्मा ने कि मामले में विकास यादव के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।