पौड़ी पुलिस यातायात व्यवस्था में मुस्तैद
चारधाम यात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पौड़ी पुलिस सक्रिय है। एसएसपी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर, श्रीनगर पुलिस टीम पार्किंग स्थलों पर वाहनों को रोकने के लिए लगातार अनाउंसमेंट कर...

चारधाम यात्रा में यातायात व्यवस्था को सुचारु रखने के उद्देश्य से पौड़ी पुलिस मुस्तैदी से कार्य कर रही है। पुलिस द्वारा अनुशासित यातायात व्यवस्था बनाए रखने और अव्यवस्थित पार्किंग से बचाव के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने निर्देश पर श्रीनगर पुलिस टीम द्वारा यातायात व्यवस्थाओं को दुरूस्त बनाया जा रहा है। सीओ श्रीनगर अनुज कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा नौ पार्किंग जोन में वाहनों की पार्किंग रोकने के लिए लाउडहेलर के माध्यम से लगातार अनाउंसमेंट किया जा रहा है। यात्रियों के वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही खड़ा किया जा रहा है।पुलिस
टीम जाम की स्थिति से बचाव के लिए ट्रैफिक को सतत नियंत्रित कर रही है। साथ ही संदिग्ध वाहनों की सघन चेकिंग भी की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।