Cyber Fraud of 9 42 Lakhs in Rudrapur Employee Duped in Share Trading Scheme ट्रेडिंग के नाम पर सिडकुल कर्मी से 9.42 लाख की साइबर ठगी, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsCyber Fraud of 9 42 Lakhs in Rudrapur Employee Duped in Share Trading Scheme

ट्रेडिंग के नाम पर सिडकुल कर्मी से 9.42 लाख की साइबर ठगी

रुद्रपुर में एक सिडकुल कर्मी के साथ शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 9.42 लाख रुपये की साइबर ठगी हुई। पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। अज्ञात नंबर से व्हाट्सऐप पर निवेश का संदेश मिलने के बाद उसने पैसे...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरFri, 16 May 2025 04:41 PM
share Share
Follow Us on
ट्रेडिंग के नाम पर सिडकुल कर्मी से 9.42 लाख की साइबर ठगी

रुद्रपुर, संवाददाता। सिडकुल कर्मी के साथ शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 9.42 लाख रुपये की साइबर ठगी हो गई। पीड़ित की तहरीर पर गुरुवार को पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। फुलसुंगा निवासी विक्रमजीत पुत्र महेन्द्रपाल शर्मा ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि वह सिडकुल की एक कंपनी में काम करता है। बीते 22 जनवरी को उनके व्हाट्सऐप पर एक अज्ञात नंबर से घर बैठे निवेश कर अच्छा मुनाफा कमाने का मैसेज आया था। मैसेज में दिए लिंक के जरिए वह एक टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े गया और उनको छोटे-छोटे विज्ञापन देखने के फ्री टास्क दिए गए। वहीं ग्रुप में शेयर ट्रेडिंग प्रोफिट की चैट देखकर उनको भी विश्वास हो गया।

इसके बाद उन्होंने 8 से 18 फरवरी तक बैंक खातों से 10 बार ट्रांजेक्शन कर 9,42,941 रुपये का निवेश किया। इसके बाद उन्होंने रकम की निकासी करने की कोशिश की, लेकिन उनसे प्रोसेसिंग चार्ज और जीएसटी मांगा गया। वहीं कुछ देर बाद ग्रुप डिलीट होने पर उनको ठगी का अहसास हुआ। थाना ट्रांजिट कैंप प्रभारी मोहन चंद्र पांडे ने बताया कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। साइबर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।