Water Crisis in Korawn Tehsil No Tankers Delivered Despite Orders कोरांव को नहीं मिला एक भी टैंकर, पानी के लिए बेहाल, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsWater Crisis in Korawn Tehsil No Tankers Delivered Despite Orders

कोरांव को नहीं मिला एक भी टैंकर, पानी के लिए बेहाल

Gangapar News - कोरांव/गिरगोंठा, हिन्दुस्तान संवाद। अप्रैल बीत गया मई भी आधा बीत गई लेकिन कोरांव तहसील द्वारा

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारFri, 16 May 2025 04:41 PM
share Share
Follow Us on
कोरांव को नहीं मिला एक भी टैंकर, पानी के लिए बेहाल

अप्रैल बीत गया मई भी आधा बीत गई लेकिन कोरांव तहसील द्वारा मांगे गए सात टैंकरों में से आज तक जिले से एक भी टैंकर नहीं मिले। सीडीओ से लेकर डीएम तक टैंकर देने का आदेश देते रहे लेकिन लगता है उन आदेशों के बावजूद नीचे के जिम्मेदार लोग गम्भीर नहीं रहे। कोरांव तहसील में वैसे तो लगभग डेढ़ दर्जन गावों बैदवार मुसहर बस्ती, अतरी सिकमी, पूरा रूचई, बेढ़ीपट्टी, जमुहरा, लतीफपुर, मंगलापुरी, कपुरी पहाड़ी, बसहरा, संसारपुर की सहिजन पुर बस्ती, देवघाट कोल्डिहवा, बड़ोखर,गड़री कोल बस्ती आदि गांवों में पेयजल की किल्लत एक महीने से बनी हुई है, लेकिन इसके निदान के लिए कोई उपाय नहीं किये गये।

।रजिस्ट्रार कानूनगो कैलाश नाथ के अनुसार तहसील प्रशासन ने जिला प्रशासन से बेलहट, लतीफपुर, बभनपटटी, बड़ोखर, महुली, केड़वर और जमुहरा सहित सात गांवों के लिए सात टैंकर मांगे थे लेकिन सीडीओ और डीएम के आदेश के बावजूद आज तक इन गांवों में एक भी टैंकर नहीं पहुंच सका है, जिसके लिए प्रभावित लोग बराबर दौड़ लगा रहे हैं। ऊधर इन पहाड़ी गांवों में शादी विवाह पड़ने पर अब पानी के लिए किराये के टैंकरों से पानी मंगाकर कार्यक्रम निपटाये जाने की जानकारी मिल रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।