JD U Expands Sonari Police Station Committee with New Appointments बुद्धेश्वर कर्मकार बने जदयू सोनारी थाना समिति के महासचिव, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsJD U Expands Sonari Police Station Committee with New Appointments

बुद्धेश्वर कर्मकार बने जदयू सोनारी थाना समिति के महासचिव

जनता दल (यूनाइटेड) ने सोनारी थाना समिति का विस्तार किया है। इसमें बुद्धेश्वर कर्मकार महासचिव बने हैं, जबकि लाल सिंह, विष्णु हरपाल, दिनेश महतो और शंकर दास को सचिव नियुक्त किया गया है। दीपक दीप, पवन...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरThu, 15 May 2025 10:59 AM
share Share
Follow Us on
बुद्धेश्वर कर्मकार बने जदयू सोनारी थाना समिति के महासचिव

जनता दल (यूनाइटेड) सोनारी थाना समिति का विस्तार किया गया है। यह विस्तार महानगर अध्यक्ष अजय कुमार के निर्देश पर थाना अध्यक्ष चुन्नू भूमिज द्वारा किया गया।विस्तारित समिति में बुद्धेश्वर कर्मकार को महासचिव नियुक्त किया गया है। इसके अलावा लाल सिंह, विष्णु हरपाल, दिनेश महतो और शंकर दास को सचिव बनाया गया है। उपाध्यक्ष पद पर दीपक दीप, पवन सिंह, मल्टी कर्मकार और राजू कर्मकार को जिम्मेदारी दी गई है। प्रकाश दास को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। कार्य समिति सदस्य के रूप में महावीर मुंडा, दास भक्ति, अजीत कर्मकार, रवि कर्मकार और राजेश कुमार को शामिल किया गया है। पिंटू दास को मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।