Jamshedpur FC U-17 Finishes as Runners-Up in AIFF U-17 Elite Youth League 2024-25 अंडर-17 एलीट यूथ लीग का उपविजेता बना जेएफसी, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsJamshedpur FC U-17 Finishes as Runners-Up in AIFF U-17 Elite Youth League 2024-25

अंडर-17 एलीट यूथ लीग का उपविजेता बना जेएफसी

जमशेदपुर एफसी अंडर-17 ने एआईएफएफ अंडर-17 एलीट यूथ लीग 2024-25 में उपविजेता के रूप में अपने अभियान का समापन किया। फाइनल में पंजाब एफसी से 1-4 से हार मिली, लेकिन यह पहली बार था जब जमशेदपुर एफसी या टाटा...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरThu, 15 May 2025 10:56 AM
share Share
Follow Us on
अंडर-17 एलीट यूथ लीग का उपविजेता बना जेएफसी

जमशेदपुर एफसी अंडर-17 ने एआईएफएफ अंडर-17 एलीट यूथ लीग 2024-25 में अपने शानदार अभियान का समापन उपविजेता के रूप में किया। फाइनल में उन्हें पंजाब एफसी के खिलाफ 1-4 से हार का सामना करना पड़ा। यह मुकाबला गुवाहाटी स्थित साई ग्राउंड में खेला गया। हालांकि, खिताबी मुकाबले में हार मिली, फिर भी यह टीम इतिहास रच गई, क्योंकि यह पहली बार था, जब जमशेदपुर एफसी या टाटा फुटबॉल अकादमी (टीएफए) की कोई भी टीम इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय युवा लीग के फाइनल तक पहुंची।फाइनल की शुरुआत यंग मेन ऑफ स्टील के लिए उम्मीद के मुताबिक नहीं रही। पंजाब एफसी ने पहले ही हाफ में पूरी तरह से मुकाबले पर पकड़ बना ली।

28वें मिनट में पंजाब ने सीधे कॉर्नर से गोल करते हुए खाता खोला और अगले दस मिनटों में तीन और गोल दागकर हाफ टाइम तक 4-0 की मजबूत बढ़त बना ली। दूसरे हाफ में जमशेदपुर एफसी ने शानदार जुझारूपन दिखाया। टीम ने खुद को संभाला और वही आक्रामक फुटबॉल खेलना शुरू किया, जिसने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया था। लॉमसांगजुआला ने 57वें मिनट में गोल करने की शानदार कोशिश की, लेकिन उनका शॉट पोस्ट से टकराकर बाहर चला गया। आखिरकार, 84वें मिनट में प्रयास रंग लाया जब सेराम ने बाएं फ्लैंक से आए एक क्रॉस पर बेहतरीन हेडर लगाकर सांत्वना गोल किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।