जमशेदपुर एफसी अंडर-15 एआईएफएप जूनियर लीग के लिए तैयार
जमशेदपुर एफसी की अंडर-15 टीम एआईएफएफ जूनियर लीग 2024-25 के अंतिम दौर में भाग लेने के लिए तैयार है। प्ले-ऑफ राउंड में ईस्ट बंगाल, मुंबई सिटी, पंजाब और एफसी मद्रास ने ग्रुप चरण के लिए क्वालीफाई किया।...
जमशेदपुर एफसी की अंडर-15 टीम एआईएफएफ जूनियर लीग 2024-25 के अंतिम दौर में प्रतिस्पर्धा करने के लिए पूरी तरह तैयार है, जहां वे देश की कुछ शीर्ष युवा टीमों से मुकाबला करने की तैयारी कर रहे हैं। 13 मई को प्ले-ऑफ राउंड पूरा होने के साथ, अंतिम राउंड ग्रुप चरण 16 मई को शुरू होगा। जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और फ्लैटलेट्स में आयोजित प्ले-ऑफ राउंड मैचों में, ईस्ट बंगाल एफसी, मुंबई सिटी एफसी, पंजाब एफसी और एफसी मद्रास ने ग्रुप चरणों के लिए क्वालीफाई किया।जमशेदपुर एफसी को मिनर्वा अकादमी एफसी, पंजाब एफसी और फुटबॉल 4 चेंज अकादमी के साथ ग्रुप सी में रखा गया है।
जमशेदपुर एफसी तालिका में शीर्ष पर रही और टूर्नामेंट के अंतिम दौर में सीधे क्वालीफिकेशन हासिल की। जमशेदपुर एफसी अंडर-15 ने तीन मैचों में तीन जीत, 16 गोल और सिर्फ दो गोल खाकर एक बेहतरीन रिकॉर्ड के साथ ग्रुप चरण पूरा किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।