chhattisgarh weather red and orange alert for stormy winds and rain in many districts छत्तीसगढ़ के 5 जिलों में आंधी बारिश का रेड, 13 जिलों में ऑरेंज अलर्ट, 80 की स्पीड से चलेगी हवा, Chhattisgarh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़chhattisgarh weather red and orange alert for stormy winds and rain in many districts

छत्तीसगढ़ के 5 जिलों में आंधी बारिश का रेड, 13 जिलों में ऑरेंज अलर्ट, 80 की स्पीड से चलेगी हवा

Chhattisgarh Mausam: मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के कई जिलों में अंधड़, बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। इस रिपोर्ट में जाने किन जिलों में मौसम रहेगा खराब…

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, रायपुरWed, 14 May 2025 03:56 PM
share Share
Follow Us on
छत्तीसगढ़ के 5 जिलों में आंधी बारिश का रेड, 13 जिलों में ऑरेंज अलर्ट, 80 की स्पीड से चलेगी हवा

मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के 5 जिलों में आंधी और बारिश का रेड, 13 जिलों में ऑरेंज और 20 से ज्यादा जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। रेड अलर्ट वाले जोन बस्तर में 80 किलोमीटर की स्पीड से हवाएं चलने की चेतावनी जारी की गई है। अंधड़, बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने यह अलर्ट शाम 5.35 तक के लिए जारी किया है। मौसम विभाग ने इस दौरान लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।

सुबह बस्तर जिले में 38.3 मिमी बारिश रिकार्ड की गई। मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के कोंडागांव, बस्तर, कांकेर, रायपुर, गरियाबंद और धमतरी जिले में आंधी और बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में 80 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से हवाएं चलने की संभावना है। वहीं सूबे के दंतेवाड़ा, बीजापुर, नारायणपुर, धमतरी, गरियाबंद, जशपुर, सरगुजा और बलरामपुर जिले में गरज चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

इस दौरान दंतेवाड़ा, बीजापुर, नारायणपुर, धमतरी, गरियाबंद, जशपुर, सरगुजा और बलरामपुर जिलों में 40 से 60 किलोमीटर की स्पीड से हवाएं चलने का अनुमान है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने बालोद, रायपुर, राजनांदगांव, बलौदाबाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, सूरजपुर, कोरिया और बलरामपुर जिलों में आंधी और बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।

इन जिलों में लोगों से मौसम खराब रहने के दौरान सतर्कता बरतने की अपील की है। रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबकि, एक पश्चिमी विक्षोभ 73 डिग्री पूर्व और 32 डिग्री उत्तर में स्थित है। इसके अलावा एक चक्रवाती परिसंचरण पूर्वी उत्तर प्रदेश और उससे लगे बिहार पर सक्रिय है। इसी क्षेत्र से एक ट्रफ छत्तीसगढ़ होते हुए दक्षिण ओडिशा तक जा रही है। इन मौसम प्रणालियों के चलते बारिश और तेज हवा की गतिविधियां बनी हुई हैं। इससे मौसम में बदलाव हो रहा है।

रिपोर्ट- संदीप दीवान

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।