Congress Workers Protest Against Poor Road Conditions Due to Water Pipeline Work in Kotdwar कांग्रेसी नव निर्मित सड़कों की खुदाई पर भड़के, Kotdwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsKotdwar NewsCongress Workers Protest Against Poor Road Conditions Due to Water Pipeline Work in Kotdwar

कांग्रेसी नव निर्मित सड़कों की खुदाई पर भड़के

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कोटद्वार में नई पेयजल पाइपलाइन बिछाने के कारण नवनिर्मित सड़कों में उत्पन्न समस्याओं पर रोष व्यक्त किया। कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर स्थिति सुधारने की मांग की...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोटद्वारWed, 14 May 2025 03:12 PM
share Share
Follow Us on
कांग्रेसी नव निर्मित सड़कों की खुदाई पर भड़के

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कोटद्वार महानगर क्षेत्रांतर्गत एरिया वार नई पेयजल पाइप लाइन बिछाए जाने के लिए नगरनिगम द्वारा नवनिर्मित सड़कों की खुदाई के बाद उत्पन्न हुई समस्याओं को अनदेखा करने पर रोष व्यक्त किया है। इस संबध में कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष विनोद डबराल के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन में कहा गया है कि प्रदेश सरकार के शहरी विकास मंत्रालय के अधीन राजस्थान की एक कंपनी द्वारा कोटद्वार में एरिया वार नई पेयजल पाइप लाइन बिछाई जा रही है। कंपनी द्वारा पाइप लाइन बिछाने के नाम पर नवनिर्मित सड़कों को बेतरतीब ढंग से खोदकर छोड़ा जा रहा है, जिससे जनता को आवागमन करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वहीं स्कूल जाते बच्चे और घूमते बुजुर्ग लगातार चोटिल हो रहे हैं।

साथ ही सड़क खुदाई के दौरान क्षतिग्रस्त हो रही पाइप लाइन की भी मरम्मत नहीं की जा रही है। सम्बंधित कंपनी के अधिकारियों से शिकायत करने पर वे अभद्रता पर उतारू हो रहे हैं। ज्ञापन में मुख्यमंत्री से कार्यदायी संस्था को इस संबध में अविलंब निर्देशित करने की मांग की गई है और ऐसा न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है। ज्ञापन प्रेषित करने वालों में रंजना रावत, केशर सिंह चौहान, गोपाल सिंह, गुसाईं लक्ष्मी चौहान, प्रवेश रावत, शीला भारती, मो. स्वाले, देवेन्द्र कुमार नैथन और प्रेम सिंह पयाल सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।