Sunil Gavaskar Makes Big Claim about Virat Kohli and Rohit Sharma ODI future Says Jab umar 35 saal ho jaati hai to जब 35 उम्र हो जाती है तो...विराट और रोहित के वनडे फ्यूचर को लेकर गावस्कर का बड़ा दावा, एक जरूरी सलाह भी दी, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Sunil Gavaskar Makes Big Claim about Virat Kohli and Rohit Sharma ODI future Says Jab umar 35 saal ho jaati hai to

जब 35 उम्र हो जाती है तो...विराट और रोहित के वनडे फ्यूचर को लेकर गावस्कर का बड़ा दावा, एक जरूरी सलाह भी दी

सुनील गावस्कर ने विराट कोहली और रोहित शर्मा के वनडे फ्यूचर को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने साथ ही दोनों खिलाड़ियों को एक जरूरी सलाह भी दी।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानTue, 13 May 2025 10:56 AM
share Share
Follow Us on
जब 35 उम्र हो जाती है तो...विराट और रोहित के वनडे फ्यूचर को लेकर गावस्कर का बड़ा दावा, एक जरूरी सलाह भी दी

विराट कोहली और रोहित शर्मा ने एक हफ्ते के भीतर टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया, जिसने फैंस को चौंका दिया। दोनों ने पिछले साल टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट लिया था और अब सिर्फ भारत के लिए वनडे क्रिकेट खेलेंगे। 36 वर्षीय कोहली और 38 वर्षीय रोहित के दो फॉर्मेट से रिटायर होने के बाद उनके वनडे फ्यूचर को लेकर सुनील गावस्कर ने बड़ा दावा किया है। गावस्कर ने कहा कि जब खिलाड़ी की उम्र 35 हो जाती है तो खेल में गैप नहीं होना चाहिए क्योंकि फिर वापसी मुश्किल होगी। पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज ने कोहली और रोहित को डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने की सलाह दी है ताकि 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए दोनों मजबूत दावेदारी पेश कर सकें।

दरअसल, गावस्कर से स्पोर्ट्स तक पर सवाल पूछा गया कि क्या आपको लगता है कि दोनों 2027 में होने वाला वनडे वर्ल्ड कप खेलेंगे? दिग्गज बल्लेबाज ने जवाब में कहा, ''हो सकता है। यह उनकी फॉर्म पर निर्भर करेगा। जब आपकी उम्र 35 साल से अधिक हो जाती है तो आपके टॉप क्लास खेल के बीच में गैप नहीं होना चाहिए। अगर आपके खेल में गैप होता है तो फिर वापसी थोड़ी मुश्किल हो जाती है। उनको काफी डोमेस्टिक क्रिकेट खेलना होगा। अगर वे शतक पर शतक मारते रहेंगे तो 2027 में के वर्ल्ड कप में खेल सकते हैं। सचिन तेंदुलकर 40 साल की उम्र तक खेले थे। आपके सामने एक उदाहरण हैं, जिन्होंने दिखाया कि 40 की उम्र में भी शतक लगा सकते हैं और अच्छी तरह बल्लेबाजी कर सकते हैं।''

ये भी पढ़ें:कोहली के वो 10 टेस्ट रिकॉर्ड, जिन्हें कभी नहीं भूलेगी दुनिया; कप्तानी रही लाजवाब
ये भी पढ़ें:टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 भारतीय, लिस्ट में कोहली का कौन सा नंबर

बता दें कि 2027 में होने वाले वनडे कप से पहले भारत को 27 वनडे खेलने हैं, जिनमें बांग्लादेश के खिलाफ अगस्त-सितंबर में तीन मैचों की सीरीज शामिल है। एशिया कप के बाद अक्टूबर नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में तीन वनडे मैचों की शीरीज खेली जाएगी। फिर नवंबर-दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज आयोजित होगी। इनके अलावा भारतीय टीम को न्यूजीलैंड , अफगानिस्तान, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड और श्रीलंका से भी वनडे सीरीज खेलनी हैं। ऐसे में कोहली और रोहित आने वाले समय में कितने वनडे मैच खेलेंगे यह तो भविष्य के गर्भ में छिपा है। दोनों फिलहाल आईपीएल 2025 में खेल रहे हैं। आरसीबी का हिस्सा कोहली शानदार फॉर्म में हैं। मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले रोहित भी फॉर्म में लौट आए हैं।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |