AUS vs SA South Africa announce 15 man squad for WTC final against Australia pacer Lungi Ngidi make comeback WTC फाइनल के लिए दक्षिण अफ्रीका ने भी किया टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़AUS vs SA South Africa announce 15 man squad for WTC final against Australia pacer Lungi Ngidi make comeback

WTC फाइनल के लिए दक्षिण अफ्रीका ने भी किया टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह

दक्षिण अफ्रीका ने मंगलवार को लॉर्डस में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए टीम का ऐलान किया है। तेम्बा बावुमा को टीम की कमान सौंपी गई है। ऑस्ट्रेलिया ने भी टीम घोषित कर दी है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 13 May 2025 05:05 PM
share Share
Follow Us on
WTC फाइनल के लिए दक्षिण अफ्रीका ने भी किया टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह

दक्षिण अफ्रीका ने मंगलवार को लॉर्डस में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की। दक्षिण अफ्रीकी चयनकर्ताओं ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए टीम की कमान आज तेम्बा बावुमा को सौंपी। दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान के साथ हुई टेस्ट सीरीज वाली टीम में दो बदलाव करते हुए शेष सभी खिलाड़ियों को टीम में जगह दी है, लेकिन क्वेना मफाका और मैथ्यू ब्रीट्जके को टीम से बाहर रखा है।

चोट से उबरने के बाद लुंगी एनगिडी की टीम में वापसी से गेंदबाजी की धार और तेज हो जाएगी। टोनी डी र्जोजी, रयान रिकेल्टन और एडन मारक्रम शीर्ष क्रम के बल्लेबाजी विकल्प हैं, जबकि उभरते सितारे ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंघम और बावुमा मध्य क्रम की कमान संभालेंगे। काइल वेरिन स्टंप के पीछे अपना जौहर बिखेरेंगे।।

वहीं गेंदबाजी की बात की जाये तो मुल्डर और जेनसन के साथ कैगिसो रबाडा, एनगिडी, डेन पैटरसन और कॉर्बिन बॉश के तेज गेंदबाजी की कामन होगी। केशव महाराज, सेनुरन मुथुसामी को स्पिन गेंदबाज के रूप में टीम में जगह दी गई।

डब्ल्यूटीसी के फाइनल मुकाबले के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम इस प्रकार है:- तेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी र्जोजी, एडन मारक्रम, वियान मुल्डर, मार्को जेनसन, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, कॉर्बिन बॉश, काइल वेरिन, डेविड बेडिंघम, ट्रिस्टन स्टब्स, रयान रिकेल्टन, सेनुरन मुथुसामी और डेन पैटरसन।

ये भी पढ़ें:इंटरनेशनल शेड्यूल से टकराया IPL का प्रोग्राम, विदेशी खिलाड़ियों ने बढ़ाई टेंशन

टीम को लेकर मुख्य कोच शुकरी कॉनराड का मानना ​​है कि इस टीम ने इंग्लिश परिस्थितियों में दक्षिण अफ्रीका के लिए सभी तरह की तैयारियां की हैं और यह एक संतुलित टीम है।

कॉनराड ने कहा, “सबसे पहले, मैं इस टीम के लिए चुने गए प्रत्येक खिलाड़ियों को बधाई देना चाहता हूं। इस समूह के लिए डब्ल्यूटीसी फाइनल में भाग लेना एक विशेष क्षण है। पिछले 18 महीनों में, हमने एक प्रतिस्पर्धी रेड-बॉल टीम बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है, और यह उपलब्धि उस प्रगति को दर्शाती है।”

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |