Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsBihar Staff Selection Commission Exam for Office Attendants in Bhagalpur with 11 742 Candidates
भागलपुर : जिला मुख्यालय के 26 केंद्रों पर कार्यालय परिचारी की परीक्षा शुरू
भागलपुर में 26 केंद्रों पर कार्यालय परिचारी की परीक्षा चल रही है, जिसमें 11,742 परीक्षार्थी भाग ले रहे हैं। यह परीक्षा बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित की जा रही है और दोपहर 12 से 2 बजे तक चलेगी।...
Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 11 May 2025 11:33 AM

भागलपुर। जिले के 26 केंद्रों पर कार्यालय परिचारी की परीक्षा चल रही है। इसका आयोजन बिहार कर्मचारी चयन आयोग (विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा) करा रहा है। जिला प्रशासन की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार परीक्षा में कुल 11,742 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। परीक्षा दोपहर 12 से लेकर दो बजे तक चलेगी। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है। जिला प्रशासन की ओर से शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा संचालन को लेकर विधि-व्यवस्था संधारण के लिए परीक्षा केंद्रों को 14 जोन में बांटा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।