thirteen year old girl throat slit in house brother and mother were sleepig in another room आधी रात घर में सोई 13 साल की लड़की की गला रेतकर हत्या, मां-भाई दूसरे कमरे में सोते ही रह गए, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newsthirteen year old girl throat slit in house brother and mother were sleepig in another room

आधी रात घर में सोई 13 साल की लड़की की गला रेतकर हत्या, मां-भाई दूसरे कमरे में सोते ही रह गए

घटना के समय मृतका की मां ललिता देवी व उसका छोटा भाई दूसरे घर में सोये हुए थे। मृतका की मां ललिता देवी के शोर मचाने पर पहुंचे अगल बगल के लोगों ने बेड पर ही शव पड़ा था देखा। जहां ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सुचना पर पहुंचे थाना अध्यक्ष सेन्टु कुमार व सशस्त्र बलों ने मामले की छानबीन की।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, एक संवाददाता, सोनबरसा, सीतामढ़ीSun, 11 May 2025 11:45 AM
share Share
Follow Us on
आधी रात घर में सोई 13 साल की लड़की की गला रेतकर हत्या, मां-भाई दूसरे कमरे में सोते ही रह गए

बिहार के सीतामढ़ी जिले में 13 साल की एक लड़की की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। सोनबरसा के कन्हौली थाना क्षेत्र अंतर्गत विष्णु आधार पंचायत के अधीन अररिया टोले में एक किशोरी की शनिवार की मध्य रात्रि में अज्ञात अपराधियों ने तेज हथियारों से गला रेत कर हत्या कर दी। घटना देर रात करीब 2 बजे की हैं। मृतका की पहचान वार्ड-14 निवासी स्व. दहाउर राय की 13 वर्षीया पुत्री आरती कुमारी के रूप की गई है।

घटना के समय मृतका की मां ललिता देवी व उसका छोटा भाई दूसरे घर में सोये हुए थे। मृतका की मां ललिता देवी के शोर मचाने पर पहुंचे अगल बगल के लोगों ने बेड पर ही शव पड़ा था देखा। जहां ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सुचना पर पहुंचे थाना अध्यक्ष सेन्टु कुमार व सशस्त्र बलों ने मामले की छानबीन की। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया। गाैरतलब हो कि मृतका की मां प्राथमिक विद्यालय अररिया में रसोइया की काम करती है।

ये भी पढ़ें:आंखें निकाल लीं और दांत तोड़ डाले; चर्चित लोदीपुर नरसंहार के गवाह का मर्डर
ये भी पढ़ें:पटना एयरपोर्ट पर पानी के पाइप में महिला की डेड बॉडी, रेप के बाद मर्डर की आशंका

उसके बड़े भाई नितेश की शादी हो चुकी हैं, वह तमिलनाडु में सिलाई का काम करता है। बड़ी बहन चन्द्रकला देवी की शादी हो चुकी है। भाई मिथलेश व रवि भी बाहर कमा करता हैं। पोस्टमार्टम के बाद शव के पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया।

थानाध्यक्ष सेन्टु कुमार ने बताया कि मामला गंभीर है। सभी बिन्दु पर जांच की जा रही हैं। परिजन ने अबतक बयान दर्ज नहीं कराया है। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंप दिया गया है। आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:बिहार में हर्ष फायरिंग ने ले ली छात्र की जान, एक घायल; मचा कोहराम
ये भी पढ़ें:बिहार के इस जिले में एक साथ कहां लापता हो गईं 4 नाबालिग लड़कियां, मचा कोहराम