Home Guard Recruitment 233 Candidates Pass Physical Efficiency Test होमगार्ड बहाली : शारीरिक दक्षता परीक्षा में 233 अभ्यर्थी हुए सफल , Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsHome Guard Recruitment 233 Candidates Pass Physical Efficiency Test

होमगार्ड बहाली : शारीरिक दक्षता परीक्षा में 233 अभ्यर्थी हुए सफल

होमगार्ड बहाली : शारीरिक दक्षता परीक्षा में 233 अभ्यर्थी हुए सफल होमगार्ड बहाली : शारीरिक दक्षता परीक्षा में 233 अभ्यर्थी हुए सफल

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफThu, 8 May 2025 10:07 PM
share Share
Follow Us on
होमगार्ड बहाली : शारीरिक दक्षता परीक्षा में 233 अभ्यर्थी हुए सफल

होमगार्ड बहाली : शारीरिक दक्षता परीक्षा में 233 अभ्यर्थी हुए सफल फोटो चेवाड़ा01 - चेवाड़ा के आजाद मैदान पर ली जा रही शारीरिक दक्षता परीक्षा का निरीक्षण करते डीएम आरिफ अहसन व अन्य। चेवाड़ा, निज संवाददाता । होमगार्ड बहाली के लिए अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा चेवाड़ा के आजाद मैदान पर ली जा रही है। तीसरे दिन कुल 1400 अभ्यर्थियों में 1093 परीक्षा में शामिल हुए। दौड़ में 283 अभ्यर्थी सफल हुए। इसके बाद हाईट की जांच में 28 अभ्यर्थी असफल हो गये। 255 सफल अभ्यर्थियों को लम्बी और उंची कूद में शामिल होने का मौका दिया गया। इसके बाद सभी की मेडिकल जांच की गयी।

मेडिकल जांच में 22 अभ्यर्थी असफल रहे। इस तरह कुल 233 अभ्यर्थियों का चयन हुआ। ड्यूटी में लापरवाह कर्मी पर गिरी गाज : डीएम आरिफ अहसान द्वारा आजाद मैदान का निरीक्षण किया गया। इस दौरान ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर एक कर्मी जमकर डांट लगायी। डीएम ने बताया कि शारीरिक दक्षता परीक्षा के क्रम में ड्यूटी पर प्रतिनियुक्त शिक्षक गौरव कुमार अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतते पाये गये हैं। उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।