New High-Speed Rail Link Connecting Bihar and Jharkhand at 140 km h 140 किमी र‌फ्तार से राजगीर-कोडरमा रेलखंड पर चल सकेंगी रेलगाड़ियां, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsNew High-Speed Rail Link Connecting Bihar and Jharkhand at 140 km h

140 किमी र‌फ्तार से राजगीर-कोडरमा रेलखंड पर चल सकेंगी रेलगाड़ियां

140 किमी र‌फ्तार से राजगीर-कोडरमा रेलखंड पर चल सकेंगी रेलगाड़ियां140 किमी र‌फ्तार से राजगीर-कोडरमा रेलखंड पर चल सकेंगी रेलगाड़ियां140 किमी र‌फ्तार से राजगीर-कोडरमा रेलखंड पर चल सकेंगी रेलगाड़ियां140...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफThu, 8 May 2025 10:06 PM
share Share
Follow Us on
140 किमी र‌फ्तार से राजगीर-कोडरमा रेलखंड पर चल सकेंगी रेलगाड़ियां

140 किमी रफ्तार से राजगीर-कोडरमा रेलखंड पर चल सकेंगी रेलगाड़ियां शीघ्र बिहार-झारखंड को जोड़ने वाले तिलैया-कोडरमा रेलखंड पर शुरू होगी रेलों की आवाजाही बाढ़ एनटीपीसी को झारखंड से कोयला लाने में 100 किमी शॉर्ट रूट मिलेगा 140 किमी प्रति घंटा की गति से ट्रेन चलाने का किया ट्रायल फोटो : रेल जीएम : बख्तियारपुर-राजगीर-तिलैया रेलखंड का गुरुवार को विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण करते ईस्ट-सेंट्रल रेलवे के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह व अन्य। राजगीर/बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान टीम। बख्तियारपुर-राजगीर-तिलैया से कोडरमा होते हुए बानादाग तक अब 140 की गति से रेलगाड़ियां चल सकेंगी। इसके चालू होने से शीघ्र बिहार-झारखंड को जोड़ने वाले तिलैया-कोडरमा रेलखंड पर रेलों की आवाजाही शुरू होगी।

ऐसे में बाढ़ एनटीपीसी को झारखंड से कोयला लाने में 100 किलोमीटर कम दूरी वाला रूट मिलेगा। वहीं, दूसरी ओर इस क्षेत्र के लोगों को झारखंड जाने में काफी सहूलियत होगी। ईस्ट-सेंट्रल रेलवे के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने गुरुवार को बख्तियारपुर-राजगीर-तिलैया से होते हुए बंधुआ-कोडरमा-बानादाग रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्टेशनों, पुल-पुलियों व रेलवे ट्रैक का संरक्षा, सुरक्षा व संवर्धीकरण के दृष्टिकोण से जायजा लिया। जबकि, दानापुर के मंडल रेल प्रबंधक जयंत कुमार चौधरी व धनबाद मंडल रेल प्रबंधक कमल किशोर सिन्हा भी मौजूद रहे। महाप्रबंधक ने इन अधिकारियों से उनके क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की अद्यतन स्थिति का जायजा लेते हुए आगामी योजनाओं पर भी चर्चा की। एनटीपीसी के अधिकारियों संग बैठक : बंधुआ-कोडरमा रेलखंड के मध्य 140 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से स्पीड ट्रायल का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने हजारीबाग टाउन स्टेशन पर यात्री सुरक्षा व सुविधा का भी जायजा लिया। इसके बाद महाप्रबंधक ने एनटीपीसी की कोल लोडिंग साइडिंग, बानादाग पहुंचे। वहां उन्होंने एनटीपीसी के महाप्रबंधक (संरचना) एसके दूबे व परियोजना प्रमुख एसके दास के साथ साइडिंग का निरीक्षण किया। कोल लोडिंग पर चर्चा: इसके बाद एनटीपीसी के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक कर साइडिंग की आधारभूत संरचनाओं के विकास व कोल लोडिंग को बढ़ाने जैसे मुद्दों पर चर्चा की गयी। निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह के साथ प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक डा. मनोज सिंह, प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक इंदु रानी दूबे, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी रामाश्रय पाण्डेय, प्रधान मुख्य इंजीनियर शैलेश वर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।