Temperature Surge in Muzaffarpur Reaches 40 Degrees Amidst Humidity Drop दो दिनों में 10 डिग्री तक चढ़ा तापमान, 40 डिग्री पर पहुंचा, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsTemperature Surge in Muzaffarpur Reaches 40 Degrees Amidst Humidity Drop

दो दिनों में 10 डिग्री तक चढ़ा तापमान, 40 डिग्री पर पहुंचा

मुजफ्फरपुर में तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है। बारिश के बाद तापमान में 10 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है, जो 40 डिग्री तक पहुंच गया है। नमी की कमी के कारण जलन महसूस हो रही है। मौसम विज्ञान विभाग ने अगले...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 8 May 2025 10:07 PM
share Share
Follow Us on
दो दिनों में 10 डिग्री तक चढ़ा तापमान, 40 डिग्री पर पहुंचा

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिले के तापमान में लगातार उतार चढ़ाव बना हुआ है। चार दिन पहले तेज धूप के बाद हुई बारिश से गिरे तापमान में पिछले 48 घंटों में बड़ी तेजी आई है। 10 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ यह 40 डिग्री पर जा पहुंचा है, जो इस साल मई महीने में सर्वाधिक तापमान रहा। वहीं हवा के रूख बदलने से नमी में आई कमी से तेज जलन महसूस हुई। मौसम विज्ञान विभाग ने अगले एक सप्ताह तक तापमान के ऐसे ही बने रहने की संभावना जताई है। अगले सप्ताह से लू चलने की भी आशंका जाहिर की है। पूसा स्थित ग्रामीण मौसम विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ. ए. सत्तार ने बताया कि जिले में बने पश्चिम विक्षोभ का असर पूरी तरह से समाप्त हो चुका है।

हवा का रुख पुरवा से बदलकर पछिया हो गया है। इस कारण जहां तापमान में तेजी से बढ़ोतरी हुई है, वहीं नमी की मात्रा कम होने से तापमान का असर उसके वास्तविक मात्रा से कहीं ज्यादा महूसस हो रहा है। सोमवार से मौसम के और अधिक शुष्क होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया और कहा कि तापमान में एक से दो डिग्री तक की वृद्धि हो सकती है। इधर, गुरुवार को अधिकतम तापमान पिछले 24 घंटों में छह डिग्री बढ़कर 40 डिग्री पर जा पहुंचा, जो सामान्य से 4.3 डिग्री अधिक रहा। वहीं न्यूनतम तापमान भी सामान्य से 1.6 डिग्री अधिक 24 डिग्री दर्ज किया गया। इसमें भी दो डिग्री तक की वृद्धि हुई। जबकि सुबह में औसत नमी 75 प्रतिशत तो दोपहर दो बजे यह घटकर महज 38 प्रतिशत पर पहुंच गया। इससे लू जैसे हालात बन गए। दोपहर में लोग कड़ी धूप से बचने के लिए घरों से काफी कम संख्या में बाहर निकले। इस कारण सड़कों पर सामान्य दिनों की अपेक्षा भीड़ भाड़ कम रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।