निरीक्षण कर एसपी ने तालग्राम थाने की परखी व्यवस्था
Kannauj News - पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने तालग्राम थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने समस्याओं के निस्तारण और विवेचनाओं की समीक्षा की। उन्होंने पुलिस कर्मियों को अनुशासन और साफ-सफाई के निर्देश दिए।...

तालग्राम, संवाददाता। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने गुरुवार को तालग्राम थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना प्रभारी ,चौकी प्रभारीयो को लोगों की समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए । पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने गुरुवार को थाना का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना प्रभारी शशिकांत कनौजिया और चौकी प्रभारियों के साथ बैठक कर विवेचनाओं के निस्तारण पर चर्चा की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने हिस्ट्रीशीटर सत्यापन, महिला हेल्प डेस्क की कार्यप्रणाली की समीक्षा की। उन्होंने रजिस्टर नं. चार व आठ समेत कईं रजिस्टरों के रखरखाव की जानकारी ली। उन्होंने थाना कार्यालय, मालखाना, कंप्यूटर कार्यालय, मैस और आरक्षी बैरक एवं संपूर्ण थाना परिसर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
उन्होंने असलाहों का रखरखाव का निरीक्षण किया। उन्होंने बीट आरक्षियों की बीट बुक चेक कर उनसे बीट क्षेत्र की जानकारी ली। उन्होंने ग्राम प्रहरी चौकीदारों से वार्ताकर उन्हें अपने कर्तव्यों के प्रति सतर्क रहने और अनुशासित रहने के निर्देश दिए। ग्राम प्रहरी विश्वनाथ को उत्कृष्ट सेवा के लिए नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। थाना प्रभारी शशिकांत कनौजिया व चौकी प्रभारियों को रात्रि में गश्त के अलावा थाने और चौकी में आने वाले हर फरियादी की शिकायत को प्राथमिकता के साथ सुनने के निर्देश दिए। ड्यूटी पर लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों को कार्रवाई की चेतावनी दी। साथ ही अराजकतत्वों पर विशेष निगरानी के निर्देश दिए। इसके अलावा असलहे के रख-रखाव के लिए निर्देश दिए। थाने की बैरिक में साफ सफाई को लेकर विशेष ध्यान देने के साथ साथ भोजनालय में खाना बना रहे फालोवर को भी साफ और स्वच्छ तरीके से भोजन बनाने के लिए कहा और वांछित चल रहे अपराधियों की धरपकड़ को लेकर थाना प्रभारी शशिकांत कनौजिया को भी निर्देश दिए। उन्होंने लंबित विवेचनाओं को शीघ्र निपटाने के निर्देश दिए। इस दौरान उप निरीक्षक दिनेश चंद्र, रोहित सिंह, राजेश सिंह रावत के अलावा कई अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।