एसडीएम व खान निरीक्षक ने सीज किया अवैध बालू
Kausambi News - डीएम मधुसूदन हुल्गी के निर्देश पर, एसडीएम आकाश सिंह और खान निरीक्षक शत्रुघ्न सिंह ने हर्रायपुर ग्रामसभा में अवैध बालू को सीज किया। निरीक्षण में सरकारी भूमि पर तीन स्थानों पर लगभग 1080 घनमीटर बालू...
डीएम मधुसूदन हुल्गी के निर्देश पर गुरुवार को सरायअकिल थानाक्षेत्र के हर्रायपुर ग्रामसभा में अवैध रूप से डम्प बालू को एसडीएम चायल आकाश सिंह व खान निरीक्षक शत्रुघ्न सिंह ने सीज कर दिया। कार्रवाई से बालू कारोबारी में हड़कम्प मच गया है। डीएम द्वारा दिये गए निर्देश के क्रम में गुरुवार को एसडीएम चायल आकाश सिंह एवं खान निरीक्षक शत्रुघन सिंह पुलिस बल के साथ थाना सराय आकिल के करन चौराहा महिला मार्ग पर हर्रायपुर में बालू के अवैध भण्डारण का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि उसी गांव में तीन स्थानों पर बालू का अवैध भण्डारण किया गया है।
सभी भण्डारण सरकारी भूमि पर किये गये थे। यह भण्डारण लगभग 1080 घनमीटर था। अवैध भंडारित बालू को सीज करते हुए अगली कार्रवाई के लिए रिपोर्ट डीएम को भेजी जा रही है। इस मौके पर एसडीएम ने कहा कि डीएम के निर्देश के क्रम में जिले में अवैध बालू-मोरंग के विरुद्ध जांच व सीज करने की प्रक्रिया निरन्तर होती रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।