इंजीनियरिंग का छात्र आयुष हत्याकांड मामले में फरार तीन आरोपियों के घर पुलिस ने की कुर्की
शंभूगंज ( बांका ) एक संवाददाता शंभूगंज ( बांका ) एक संवाददाता थाना क्षेत्र के गुलनी पंचायत गांव का चर्चित छात्र आयुष हत्याकांड में फरार चल रहे तीन आर

शंभूगंज ( बांका ) एक संवाददाता थाना क्षेत्र के गुलनी पंचायत गांव का चर्चित छात्र आयुष हत्याकांड में फरार चल रहे तीन आरोपियों के घर पुलिस ने मंगलवार को कुर्की अभियान चलाया। जिसमें आरोपी अमरजीत सिंह, अनंत सिंह एवं साधना देवी के घर को कुर्क करते हुए सामान जब्त कर थाना लाया। थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि कई बार घर पर इश्तेहार चिपकाने के बाद भी आरोपी फरार चल रहा है। यदि अविलंब न्यायालय में आत्मसर्पण नहीं करता है तो घर को जमींदोज कर दिया जाएगा। बता दें कि मुंगेर जिले के जमुआ गांव के पालन सिंह का पुत्र आयुष कुमार दशहरा मेला देखने ननिहाल गुलनी गांव आया हुआ था।
इंजीनियरिंग का छात्र आयुष अपने ननिहाल गुलनी से 14 अक्टूबर 2024 को रहस्यमय ढंग से लापता हो गया। छात्र की मां ने थाने में लापता का रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके तीन दिन बाद छात्र का शव बरामद हुआ। इस घटना में पुलिस गिरफ्त से दूर उक्त तीनों आरोपी को छोड़कर सभी की गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लड़की एवं मां को गिरफ्तार कर लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।