Police Raids Against Child Labor in Bahjoi 4 Minors Rescued बाल श्रम के खिलाफ छापेमारी, चार बच्चे रेस्क्यू, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsPolice Raids Against Child Labor in Bahjoi 4 Minors Rescued

बाल श्रम के खिलाफ छापेमारी, चार बच्चे रेस्क्यू

Sambhal News - पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई के आदेश पर बहजोई में बाल श्रम के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान चार नाबालिग बच्चों को रेस्क्यू किया गया और दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की गई। 18 वर्ष से कम...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलWed, 7 May 2025 04:20 AM
share Share
Follow Us on
बाल श्रम के खिलाफ छापेमारी, चार बच्चे रेस्क्यू

पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई के आदेश पर बाल श्रम के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के तहत मंगलवार को बहजोई में कई दुकानों और सार्वजनिक प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की गई। कार्रवाई के दौरान चार नाबालिग बच्चों को रेस्क्यू कर दुकानदारों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की गई है। यह अभियान अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) अनुकृति शर्मा और पुलिस उपाधीक्षक डॉ. प्रदीप कुमार सिंह के निर्देशन में एएचटी थाना प्रभारी सत्य विजय सिंह, बाल श्रम निरीक्षक विनोद कुमार शर्मा और चाइल्डलाइन टीम के सहयोग से चलाया गया। कार्रवाई के तहत इस्लामनगर रोड पर स्थित 08 ईंट भट्ठों पर भी पहुंचकर वहां मौजूद मालिकों, प्रबंधकों, ठेकेदारों और श्रमिकों को बाल श्रम न कराने की सख्त हिदायत दी गई।

उन्हें बताया गया कि 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों से काम कराना कानूनन अपराध है, जिसकी सजा तय है। लोगों को इमरजेंसी सहायता के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर-1090, 1098, 108, 112, 1076 और 181 की जानकारी दी गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।