गिट्टी लदे ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद
गिट्टी लदे ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामदगिट्टी लदे ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामदगिट्टी लदे ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब

खगड़िया । नगर संवाददाता नगर थाना क्षेत्र के एनएच 31 बलुआही स्थित एक वेयर हाउस के निकट गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा मंगलवार को की गई कार्रवाई में भारी मात्रा में विदेशी शराब गिट्टी लदे ट्रक से बरामद की गई। 1164 लीटर बीयर बरामद किया गया। वही ट्रक ड्राइवर व खलायी को गिरफ्तार कर लिया गया। बताया जा रहा है कि भागलपुर से आ रहा गिट्टी लदा हाइवा ट्रक की जब जांच की गई तो कई कार्टन में शराब बरामद की गई। पुलिस ने जेसीबी व मजदूरों के माध्यम से ट्रक से उतारना शुरू किया तो गिट्टी में तहखाना बनाकर तस्करी की जा रही शराब बरामद की गई।
नगर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष रॉबिन कुमार दास ने बताया कि फिलहाल मामला दर्ज किया जा रहा है। इस कारोबार में जुड़े कारोबारियों की पहचान को लेकर भी पुलिस द्वारा प्रयास किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।