प्रीपेड प्लान्स के अलावा टेलिकॉम कंपनियां यूजर्स को पोस्टपेड प्लान्स की भी लंबी रेंज ऑफर कर रही हैं। वहीं, अगर आप किफायती दाम में बेस्ट पोस्टपेड प्लान की तलाश कर रहे हैं, तो जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया (Vi) के पास आपके लिए कुछ जबर्दस्त ऑप्शन हैं। यहां हम आपको इन तीनों कंपनियों के 1 हजार रुपये से कम की कीमत वाले बेस्ट पोस्टपेड प्लान्स के बारे में बता रहे हैं। इन प्लान में आपको 150जीबी तक डेटा और पॉप्युलर ओटीटी ऐप्स का ऐक्सेस मिलेगा। आइए जानते हैं इन प्लान के बारे में।
जियो का यह फैमिली पोस्टपेड प्लान 3 ऐड-ऑन फैमिली सिम के साथ आता है। इसमें कंपनी 100जीबी डेटा ऑफर कर रही है। फैमिली सिम को हर महीने 5जीबी अडिशनल डेटा मिलेगा। प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग भी दी जा रही है।
जियो का 749 रुपये वाला प्लान नेटफ्लिक्स (बेसिक), जियो हॉटस्टार और जियो टीवी के फ्री ऐक्सेस के साथ आता है। इसमें आपको 2 साल के लिए अमेजन प्राइम लाइट का भी ऐक्सेस मिलेगा।
कंपनी का यह मैक्स फैमिली प्लान 2 कनेक्शन के साथ आता है। इसमें 70जीबी डेटा दिया जा रहा है। यूजर्स को रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड डेटा मिलेगा। कंपनी इस प्लान में फैमिली मेंबर्स के साथ शेयर करने के लिए 10जीबी एक्सट्रा डेटा भी दे रही है। (Photo: Freepik)
वोडाफोन-आइडिया के इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलेगी। यह प्लान अमेजन प्राइम, जियो हॉटस्टार और सोनी लिन के साथ Vi Movies & TV ऐप ऑफर कर रही है, जिनमें से यूजर अपनी पसंद के दो चुन सकते हैं। (Photo: Freepik)
कंपनी इस प्लान में एक रेग्युलर सिम के साथ दो ऐड-ऑन सिम दे रही है। प्लान में टोटल 150जीबी डेटा दिया जा रहा है। यह प्लान फ्री एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ आता है।
एयरटेल इस प्लान में यूजर्स को 6 महीने के लिए अमेजन प्राइम का 6 महीने के लिए फ्री ऐक्सेस दे रही है। इसके अलावा यह प्लान एक साल के लिए जियो हॉटस्टार का फ्री ऐक्सेस भी देता है। प्लान में ऐपल टीवी+ और Airtel Xstream Play Premium भी दिया जा रहा है।