while crossing track in bareilly suddenly engine of train came in front 2 innocent children died a painful death बरेली में ट्रैक पार करते समय अचानक सामने आ गया ट्रेन का इंजन, 2 मासूम बच्‍चों की दर्दनाक मौत, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newswhile crossing track in bareilly suddenly engine of train came in front 2 innocent children died a painful death

बरेली में ट्रैक पार करते समय अचानक सामने आ गया ट्रेन का इंजन, 2 मासूम बच्‍चों की दर्दनाक मौत

दोनों बच्‍चे खुद को बचाने के लिए वहां से भाग पाते इसके पहले वे इंजन की चपेट में आ गए। देखते ही देखते दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे को जिसने भी देखा वो अवाक रह गया। वहां लोगों की भीड़ जुट गई। इसी बीच किसी ने बच्‍चों के परिवारीजनों को घटना की जानकारी दी।

Ajay Singh संवाददाता, बरेलीMon, 5 May 2025 12:28 PM
share Share
Follow Us on
बरेली में ट्रैक पार करते समय अचानक सामने आ गया ट्रेन का इंजन, 2 मासूम बच्‍चों की दर्दनाक मौत

बरेली में हुए एक दर्दनाक हादसे में दो मासूम बच्‍चों की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों आपस में गहरे दोस्‍त थे। बाल कटवाकर लौट रहे दोनों बच्‍चे रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे। इसी दौरान अचानक ट्रेन का इंजन उनके सामने आ गया। दोनों बच्‍चे खुद को बचाने के लिए वहां से भाग पाते इसके पहले वे इंजन की चपेट में आ गए। देखते ही देखते दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे को जिसने भी देखा वो अवाक रह गया। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। इसी बीच किसी ने बच्‍चों के परिवारीजनों को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही परिवार के सदस्‍य भागते-भागते मौके पर पहुंचे।

लोगों से जानकारी पाकर मौके पर पुलिस ने शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया। यह हादसा बरेली के नैनीताल रोड स्थित वैरियर वन चौकी के पीछे हुआ है। इसमें छात्र पंकज (11 वर्षीय ) और आदित्‍य (13 वर्षीय) की मौत हो गई। दोनों बाल कटवाकर लौट रहे थे। सूचना मिलने पर परिवार के लोग पहुंचे। पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम को भेज दिए हैं।

ये भी पढ़ें:डांस करते-करते तबीयत बिगड़ी…गिर पड़ी दुल्‍हन, सेकेंडों में मौत; घर-गांव में मातम

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह 9:00 बजे 11 वर्षीय पंकज पुत्र ओमवीर उम्र निवासी करमपुर चौधरी और गायत्रीनगर का 13 वर्षीय आदित्य पुत्र ऋषि देव बाल कटवाने को कहकर घर से निकले थे।

ये भी पढ़ें:अब 9 बच्‍चों की मां की लव स्‍टोरी, बेटे से भी कम उम्र प्रेमी संग रहने पर अड़ी

बाल कटवाकर दोनों घर लौट रहे थे। एयरफोर्स गेट वैरियर वन चौकी के पीछे पंकज और आदित्य रेल ट्रैक पार कर रहे थे, तभी भोजीपुरा की ओर से इंजन आ गया। पंकज और आदित्य इंजन की चपेट में आ गए। जिससे दोनों की मौत हो गई। कुछ लोगों ने हादसा होते हुए देखा, तो वहां चीख पुकार मच गई। वहां भीड़ जुट गई। लोको पायलट की सूचना पर आरपीएफ, रेल अधिकारी मौके पर पहुंचे। इज्जतनगर थाने से पुलिस पहुंची। शवों को ट्रैक से हटाया गया। शव पोस्टमार्टम को भेज दिए गए हैं। पंकज पांचवीं और आदित्य सातवीं का छात्र बताया जाता है। दोनों परिवारों में कोहराम मचा है।