Salary Halt for Accountant Due to Non-Disbursement of Nutritional Funds to TB Patients टीबी रोगियों को नि:क्षय पोषण योजना धनराशि न देने पर एकाउटेंट का वेतन रोका , Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsSalary Halt for Accountant Due to Non-Disbursement of Nutritional Funds to TB Patients

टीबी रोगियों को नि:क्षय पोषण योजना धनराशि न देने पर एकाउटेंट का वेतन रोका

Etah News - राष्ट्रीय क्षयरोग नियंत्रण कार्यक्रम में टीबी रोगियों को पोषण धनराशि न देने पर एकाउंटेंट पूनम यादव का वेतन रोका गया है। जनपद में 1650 टीबी रोगियों को पोषण धनराशि नहीं मिली। साथ ही, 70 वर्ष से अधिक आयु...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाMon, 5 May 2025 06:47 PM
share Share
Follow Us on
टीबी रोगियों को नि:क्षय पोषण योजना धनराशि न देने पर एकाउटेंट का वेतन रोका

राष्ट्रीय क्षयरोग नियंत्रण कार्यक्रम में नि:क्षय पोषण योजना धनराशि रोगियों को न देने पर एकाउटेंट पूनम यादव का वेतन रोकने की कार्रवाई की गई है। साथ ही चेतावनी दी गई है कि जब तक सभी टीबी रोगियों को नि:क्षय पोषण धनराशि मुहैया नहीं कराई जाएगी। सीएमओ ने बताया कि जनपद में जांच के दौरान चिन्हित होने वाले क्षयरोगियों को तत्काल उपचार की शुरूआत की जाती है। साथ ही नि:क्षय पोर्टल पर मरीजों का पंजीकरण कर उनको पोषण धनराशि प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि मार्च में जनपद में तीन हजार से अधिक टीबी रोगियों को नि:क्षय पोषण योजना के तहत एक हजार रुपये की धनराशि प्रदान की जानी थी।

इसमें से करीब 1400 टीबी रोगियों को ही जिला क्षयरोग केन्द्र के कर्मचारियों ने पोर्टल पर पंजीकरण करने की प्रक्रिया पूरी की जा सकती हैं। जिले में 1650 टीबी रोगियों को पोषण धनराशि नही मिल सकी। नि:क्षय पोषण योजना धनराशि टीबी रोगियों को प्रदान न करने पर एकाउटेंट पूनम यादव का वेतन रोका गया है। 70 वर्ष से अधिक के लाभार्थी के आयुष्मान कार्ड प्रगति धीमी रहने पर वेतन रोका प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 70 वर्ष से अधिक आयु के लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाने हैं। अप्रैल माह 70 वर्ष से अधिक आयु के लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाये जाने की प्रगति धीमी रहने पर जिला प्रोग्राम कॉआर्डिनेटर ज्योति का वेतन रोकने के निर्देश सीएमओ डा. उमेश कुमार त्रिपाठी ने दिये हैं। अभी तक जनपद में 15,315 आयुष्मान कार्ड 70 वर्ष से अधिक आयु के लाभार्थियों के बन गये है। अप्रैल में 2015 लाभार्थियों के कार्ड बनाये जायेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।