Tiger Relocated from Corbett to Rajaji Reserve Increasing Population बाघों से राजाजी टाइगर रिजर्व में पारिस्थितिक संतुलन बेहतर होगा: सुबोध, Rishikesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsTiger Relocated from Corbett to Rajaji Reserve Increasing Population

बाघों से राजाजी टाइगर रिजर्व में पारिस्थितिक संतुलन बेहतर होगा: सुबोध

वन मंत्री सुबोध उनियाल ने कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से ट्रांसलोकेट किए गए बाघ को राजाजी टाइगर रिजर्व की मोतीचूर रेंज में रिलीज किया। अब राजाजी के पश्चिमी क्षेत्र में बाघों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषMon, 5 May 2025 06:46 PM
share Share
Follow Us on
बाघों से राजाजी टाइगर रिजर्व में पारिस्थितिक संतुलन बेहतर होगा: सुबोध

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से राजाजी टाइगर रिजर्व की मोतीचूर रेंज में ट्रांसलोकेट किए गए बाघ को वन मंत्री सुबोध उनियाल ने बाड़े से रिलीज कर दिया। राजाजी के पश्चिमी क्षेत्र में अब बाघों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है। इनमें दो बाघ व तीन बाघिन हैं। सोमवार को वन मंत्री सुबोध उनियाल ने विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में बाघ को बाड़े से रिलीज किया। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि बाघों को ट्रांसलोकेट करने के बाद राजाजी के पश्चिमी क्षेत्र में इनकी संख्या बढ़ेगी और यहां फिर से बाघों की आवाज गूंजेगी। उन्होंने कहा कि इससे पारिस्थितिक संतुलन भी बेहतर होगा।

जिम कॉर्बेट से एक मई को पांच वर्षीय बाघ को मोतीचूर रेंज के बाड़े में रखा गया था। इस दौरान पशु चिकित्सकों ने बाघ को पूरी तरह स्वस्थ पाया। इसके बाद अधिकारियों ने हार्ड रिलीज का फैसला किया। टाइगर की निगरानी के लिए एक टीम गठित की गई है। मौके पर पीसीसीएफ वन्यजीव रंजन कुमार मिश्र, एपीसीसीएफ डॉ. विवेक पांडेय, निदेशक जिम कॉर्बेट डॉ. साकेत बडोला, निदेशक राजाजी टाइगर रिजर्व डॉ. कोको रोसे, वैभव कुमार, महातिम यादव, डॉ. राकेश नौटियाल, अजय लिंगवाल आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।