Residents Demand Urgent Repairs on Dangerous Kucchmukh-Chhatauna Road राह में गिट्टी डालकर निर्माण कार्य को भूले जिम्मेदार, Sultanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsResidents Demand Urgent Repairs on Dangerous Kucchmukh-Chhatauna Road

राह में गिट्टी डालकर निर्माण कार्य को भूले जिम्मेदार

Sultanpur News - भदैया ब्लॉक के कुछमुछ-छतौना मार्ग पर सफर करना खतरनाक हो गया है। गिट्टियों के ढेर से राहगीर जख्मी हो रहे हैं। सड़क की मरम्मत के लिए कुछ स्थानों पर गिट्टियां डाली गईं, लेकिन काम अधूरा छोड़ दिया गया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरMon, 5 May 2025 06:47 PM
share Share
Follow Us on
राह में गिट्टी डालकर निर्माण कार्य को भूले जिम्मेदार

भदैंया संवाददाता। जिले के भदैया ब्लॉक स्थित वर्षों से खस्ताहाल कुछमुछ-छतौना मार्ग पर सफर करना अब कष्टदायी साबित होने लगा है। मरम्मत के लिए पखवारे भर पूर्व जगह-जगह गिट्टियां डालकर जिम्मेदार निर्माण कराना भूल गए हैं। सड़क पर बिखरी गिट्टियों से राहगीर गिरकर जख्मी हो रहे हैं। लोक निर्माण विभाग की उदासीनता से क्षेत्रवासियों में आक्रोश बढ़ने लगा है। दोमुंहा-पखरौली मार्ग से निकला छतौना-कुछमुछ मार्ग की लंबाई करीब पांच किमी है। पूरी सड़क वर्षो से गड्ढे में तब्दील हो चुकी है। पटरियां भी कट गई हैं। काफी प्रयास के बाद मरम्मत के लिए सडक पर गिट्टियां डाली गईं तो क्षेत्रवासियों को खुशी हुई कि उन्हें आवागमन में आसानी होगी।

पर सड़क पर जगह-जगह गिट्टियां डालकर छोड दिया गया है। कई स्थानों पर पूरी गिट्टियों के ढेर से खाई बन गई है। बिखरी गिट्टियों से रोजाना लोग जख्मी हो रहे हैं। चार पहिया वाहन गुजरते गिट्टियां छिटककर साइकिल सवार एवं पैदल राहगीरों को चोटें पहुंचा रही हैं। जेई रामजी प्रसाद ने बताया कि प्लांट में वाहन की कमी है। निर्माण सामग्री की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। इस वजह से सड़क मरम्मत में देरी हो रही है। कहाकि जैसे ही सामग्रियों की आपूर्ति होती है निर्माण शुरु करवा दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।