जसपुर में फैक्ट्री से हजारों का सामान चोरी, केस दर्ज
जसपुर। अज्ञात चोरों ने फैक्ट्री में घुसकर हजारों रूपये का सामान चोरी कर लिया। फैक्ट्री स्वामी ने चोरों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरMon, 5 May 2025 06:46 PM

जसपुर। चोरों ने फैक्ट्री में घुसकर हजारों रुपये का सामान उड़ा लिया। फैक्ट्री स्वामी ने चोरों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। मोहल्ला नईबस्ती निवासी मो. गुलफाम पुत्र अब्दुल तालिब ने कहा कि बीती चार मई को उनकी फैक्ट्री अनाबिया इंटरप्राइजेज, बहादुरपुर रोड हमीरावाला में अज्ञात चोरों ने घुसकर मोटरों की कॉपर, वायर, मशीन आदि चेारी कर ली। कहा कि फैक्ट्री में निर्माण कार्य चल रहा है। फैक्ट्री की चाबी काम कर रहे मिस्त्री के पास रहती है। गुलफाम ने चोरों को पकड़कर कार्रवाही की मांग की है। पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाही शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।