GRP SO Vacates Railway Quarters in Urai After Transfer to Mahoba खत्म हुई आवास की लड़ाई, महोबा ट्रांसफर होने पर दी गई चॉबी, Orai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsGRP SO Vacates Railway Quarters in Urai After Transfer to Mahoba

खत्म हुई आवास की लड़ाई, महोबा ट्रांसफर होने पर दी गई चॉबी

Orai News - -19 माह से इंजीनियरिंग के आवास पर रहे थे जीआरपी एसओ-आईओडब्लू बोले, आवास को विभाग के सुपुर्द कर दिया गयाउरई। संवाददाता करीब 19 माह से रेलवे के इंजीनियर

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईSun, 4 May 2025 12:23 AM
share Share
Follow Us on
खत्म हुई आवास की लड़ाई, महोबा ट्रांसफर होने पर दी गई चॉबी

उरई, संवाददाता। करीब 19 माह से रेलवे के इंजीनियरिंग(वर्क) के क्र्वाटर में रह रहे जीआरपी एसओ ने शुक्रवार को आवास खाली कर दिया है। महोबा जीआरपी थाने में स्थानांतरण होने के बाद उन्होंने आईओडब्लू विभाग को चॉबी सुपुर्द कर दी। इधर, चॉबी मिलने के बाद से आवास को लेकर चली जा रही द्वंद अब जाकर समाप्त हो गई है। आईओडब्लू का कहना है कि चॉबी मिल गई है। जीआरपी एसओ अवधेश कुमार रेलवे के आवास को लेकर खूब सुर्खियों में बने रहे। उरई में आने के बाद से वह रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग के क्र्वाटर रह रहे थे। इस दौरान कुछ समय गुजारने के बाद आईओडब्लू विभाग ने आवास खाली करने की कार्रवाई शुरू की तो बात नोटिस तक पहुंच गई।

अनेकों बार लिखा पढ़ी की गई। मामला मंडलीय अधिकारियों तक भी पहुंचा। इतना ही नहीं, पिछले दिनों मीटिंग करने आए रेलवे अधिकारियों को उन्होंने आवास खाली करने का आश्वासन दिया था। शुक्रवार को महोबा जीआरपी थाने में तबादला होने के बाद एसओ अवधेश कुमार ने विधिवत आवास खाली कर दिया है। साथ ही आईओडब्लू व स्टेशन के अधिकारियों के सामने आवास की चॉबी भी सौंप दी। इसके चलते आवास लेकर काफी समय से चली आ रही रस्साकसी पर अब विराम लग गया है। नागेंद्र कुमार बने उरई जीआरपी इंस्पेक्टर उरई। जीआरपी थाने के नए इंस्पेक्टर नागेंद्र कुमार सरोज को बनाया गया है। कानून व्यवस्था को और दुरुस्त बनाने के लिए विभाग ने कई जगहों के थानाध्यक्षों में फेरबदल करते हुए इनको यह उरई थाने की जिम्मेदारी दी गई है। अफसरों को उम्मीद है कि यह रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था के साथ थाने में आने वाली शिकायतों का प्राथमिकता के साथ निस्तारण करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।