Truck Owners Association Invites Workers to Historic INTC Convention in Lohardaga इंटक के महाअधिवेशन को लेकर तैयारियां तेज़, Lohardaga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLohardaga NewsTruck Owners Association Invites Workers to Historic INTC Convention in Lohardaga

इंटक के महाअधिवेशन को लेकर तैयारियां तेज़

लोहरदगा में पाखर ट्रक आनर एसोसिएशन के अधिकारियों ने ट्रक मालिकों और मजदूरों को 8 मई को किस्को के फुटबॉल मैदान में आयोजित इंटक महाअधिवेशन में आने के लिए आमंत्रित किया। इस ऐतिहासिक अधिवेशन में हजारों...

Newswrap हिन्दुस्तान, लोहरदगाSat, 3 May 2025 01:21 AM
share Share
Follow Us on
इंटक के महाअधिवेशन को लेकर तैयारियां तेज़

लोहरदगा, संवाददाता।लोहरदगा पाखर ट्रक आनर एसोसिएशन के अधिकारियों ने गुरुवार को पाखर माइंस पहुंचकर ट्रक मालिकों और मजदूरों से मुलाकात करते हुए आठ मई को किस्को स्थित फुटबाल मैदान में आयोजित इंटक महाअधिवेशन में पहुंचने के लिए आमंत्रित किया। कहा कि इस दिन एक ऐतिहासिक अधिवेशन होने वाला है। इसमें आप सभी आमंत्रित हैं। पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू के निर्देशानुसार हम लोग काम कर रहे हैं। ट्रक आनर एसोसिएशन के अध्यक्ष आरिफ हुसैन उर्फ बबलू ने कहा कि धीरज प्रसाद साहू ही मजदूरों और ट्रक मालिकों को हक दिला सकते हैं। इस दिन आसपास के क्षेत्र से हजारों की संख्या में लोग शामिल हो रहे हैं।

दिन भर के कार्यक्रम में नागपुरी कार्यक्रम भी आयोजित है। जिसमें एक से एक बढ़कर कलाकार भी आ रहे हैं। महाअधिवेशन के माध्यम से इंटक को और मजबूत करने पर जोर दिया जाएगा। पाखर दौरे में पाखर ट्रक आनर एसोसिएशन के अध्यक्ष आरिफ हुसैन बबलू, मुस्तफा अंसारी, यूनूस अंसारी, इरशाद अहमद, एहसान कुरैशी, शाकिर अंसारी, एनुल अंसारी, मो यूनुस, समसुद्दीन अंसारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।