Local Police Arrest Two Youths for Stealing Motorcycle in Singhwara पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ दो को किया गिरफ्तार, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsLocal Police Arrest Two Youths for Stealing Motorcycle in Singhwara

पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ दो को किया गिरफ्तार

सिंहवाड़ा में स्थानीय पुलिस ने पनिशल्ला चौक पर चोरी की बाइक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया। बाइक मालिक संतोष पाण्डेय ने एफआईआर दर्ज कराई थी। ग्रामीणों ने चोरों को पकड़ लिया था, जब वे बाइक लेकर भाग...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSat, 3 May 2025 01:22 AM
share Share
Follow Us on
पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ दो को किया गिरफ्तार

सिंहवाड़ा। स्थानीय पुलिस ने पनिशल्ला चौक पहुंचकर चोरी की बाइक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। ग्रामीणों ने बाइक लेकर भाग रहे चोरों को पकड़ लिया था। पुलिस ने इस मामले में कमतौल निवासी जावेद शेख एवं कठहलिया निवासी मिथलेश कुमार को गिरफ्तार किया है। मनिकौली निवासी संतोष पाण्डेय ने सिंहवाड़ा थाने में इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई है। बेंता चौक स्थित राम जानकी हनुमान मंदिर के पुजारी संतोष पाण्डेय ने बताया कि मैं बाइक से अपने घर आया। अपने घर से बाइक से शाम को पनिशल्ला चौक पर गया। पनिशल्ला चौक पर स्थित मिठाई की दुकान में नाश्ता कर निकला तो देखा कि बाइक गायब है।

अपने स्तर से खोजबीन की, पर बाइक नहीं मिली। चौक पर पूजा हो रही थी। ग्रामीणों की भीड़ लगी थी। इसी दौरान अचानक दो युवक हमारी बाइक पर सवार होकर आये। भीड़ की वजह से बाइक रुकी तो मैंने अपनी बाइक पहचान ली। हल्ला किया तो ग्रामीणों ने दोनों युवकों को बाइक सहित पकड़ लिया। मौके पर पहुंची सिंहवाड़ा पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि मामले में कारबाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।