पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ दो को किया गिरफ्तार
सिंहवाड़ा में स्थानीय पुलिस ने पनिशल्ला चौक पर चोरी की बाइक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया। बाइक मालिक संतोष पाण्डेय ने एफआईआर दर्ज कराई थी। ग्रामीणों ने चोरों को पकड़ लिया था, जब वे बाइक लेकर भाग...

सिंहवाड़ा। स्थानीय पुलिस ने पनिशल्ला चौक पहुंचकर चोरी की बाइक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। ग्रामीणों ने बाइक लेकर भाग रहे चोरों को पकड़ लिया था। पुलिस ने इस मामले में कमतौल निवासी जावेद शेख एवं कठहलिया निवासी मिथलेश कुमार को गिरफ्तार किया है। मनिकौली निवासी संतोष पाण्डेय ने सिंहवाड़ा थाने में इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई है। बेंता चौक स्थित राम जानकी हनुमान मंदिर के पुजारी संतोष पाण्डेय ने बताया कि मैं बाइक से अपने घर आया। अपने घर से बाइक से शाम को पनिशल्ला चौक पर गया। पनिशल्ला चौक पर स्थित मिठाई की दुकान में नाश्ता कर निकला तो देखा कि बाइक गायब है।
अपने स्तर से खोजबीन की, पर बाइक नहीं मिली। चौक पर पूजा हो रही थी। ग्रामीणों की भीड़ लगी थी। इसी दौरान अचानक दो युवक हमारी बाइक पर सवार होकर आये। भीड़ की वजह से बाइक रुकी तो मैंने अपनी बाइक पहचान ली। हल्ला किया तो ग्रामीणों ने दोनों युवकों को बाइक सहित पकड़ लिया। मौके पर पहुंची सिंहवाड़ा पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि मामले में कारबाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।