अधीक्षण अभियंता के आवास समेत कई इलाकों की बत्ती गुल
Badaun News - जिले में बिजली व्यवस्था खराब हो गई है। शुक्रवार सुबह मौसम बिगड़ने पर कई इलाकों में बिजली गुल हो गई। अधीक्षण अभियंता और कर्मचारियों ने घंटों मेहनत के बाद फॉल्ट ठीक किया। बारिश के दौरान शहर से गांव तक...

जिले में बिजली व्यवस्था का बुरा हाल है। हल्की सी आंधी आते व बारिश होते ही जिलेभर की बिजली गुल हो जाती है। शुक्रवार सुबह भी ऐसा ही हुआ। सुबह जैसे ही मौसम का मिजाज बिगड़ा,वैसे ही अधीक्षण अभियंता समेत जिले के कई इलाकों की बिजली गुल हो गई। वहीं,शहर के कुछ इलाकों की भी बिजली व्यवस्था देरशाम तक गड़बड़ाई रही। शहर में कार्यशाला उपकेंद्र से पोषित उसावां रोड पर बारिश के दौरान बिजली की लाइन में फॉल्ट हो गया। जिससे अधीक्षण अभियंता समेत आसपास के इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई। घंटो मशक्कत के बाद बिजली कर्मचारियों ने फॉल्ट को खोजकर उसे ठीक किया।
इसके बाद इलाके की आपूर्ति सुचारु हो सकी। इसके अलावा शहर से गांव तक बारिश के दौरान कई जगह फॉल्ट हुए। जिससे कई जगह बिजली आपूर्ति ठप रही। बिजली आपूर्ति ठप होते ही विद्युत निगम की पेट्रोलिंग टीम फॉल्ट को खोजने में जुट गई। जहां-जहां फॉल्ट मिल गए,वहां कर्मचारियों ने फॉल्ट दुरुस्त कर आपूर्ति बहाल कर दी। जहां फॉल्ट नहीं मिल सके,वहां की आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी। बिजली कर्मचारी फॉल्ट को खोजने में जुटे रहे। जिन इलाकों में बिजली आपूर्ति बहाल हो गई,वहां दिन भर बिजली की आवाजाही बनी रही। इस दौरान मोहल्लों में लगे इंडिया मार्का हैंडपंपों पर पानी भरने को लोगों की भीड़ नजर आई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।