Hindi NewsJharkhand NewsSimdega NewsBar Association Condemns Terror Attack on Tourists in Pahalgam Jammu Kashmir
बार एसोसिएशन ने की आतंकी हमले की निंदा
सिमडेगा में बार एसोसिएशन ने शुक्रवार को शोक सभा का आयोजन किया। इस दौरान जम्मू कश्मीर के पहलगाम में सैलानियों पर हुए आतंकी हमले की निंदा की गई। सभी मृतकों की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया...
Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाSat, 3 May 2025 01:23 AM

सिमडेगा,जिला प्रतिनिधि। बार एसोसिएशन के द्वारा शुक्रवार को शोक सभा का आयोजन किया गया। मौके पर जम्मू कश्मीर के पहलगाम में सैलानियों पर हुए आतंकी हमले की घोर निंदा की गई। वहीं 2 मिनट का मौन धारण कर सभी मृतकों की आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की गई। बार एसोसिएशन के पदाधिकारी ने कहा कि आतंकियों द्वारा जिस तरह से कायराना घटना को अंजाम दिया गया है, वह घोर निंदनीय है। उन्होंने भारत सरकार से आतंकियों को विरूद्ध कठोरतम कार्रवाई की मांग की। मौके पर टंकक एसोसिएशन के कर्मी भी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।