रियल टाइम खतौनी के नाम पर वसूली
Badaun News - भाकियू के युवा मंडल अध्यक्ष दिनेश कुमार यादव के नेतृत्व में किसानों ने तहसीलदार को सात सूत्रीय ज्ञापन दिया। किसानों ने रियल टाइम खतौनी, बिजली विभाग में दलालों, निजी स्कूलों में फीस वसूली और सरकारी...

भाकियू के युवा मंडल अध्यक्ष दिनेश कुमार यादव के नेतृत्व में किसानों ने सात सूत्रीय ज्ञापन तहसीलदार विजय कुमार शुक्ला को दिया। आरोप लगाया, किसानों ने रियल टाइम खतौनी के नाम पर अवैध वसूली हो रही है। बिजली विभाग में दलालों का बोलबाला है। निजी स्कूलों में फीस वसूली और महंगी किताबों का प्रयोग करना, रजिस्ट्री ऑफिस में खसरा खतौनी के नाम पर वसूली, सरकारी दफ्तरों में प्राइवेट लोगों द्वारा वसूली, बिल के नाम पर किसानों से वसूली और आंगनबाड़ी द्वारा गर्भवती महिलाओं को पुष्टाहार न मिलने आदि मांगों को उठाया। मुकेश भदौरिया, सोपाली यादव, अशोक चौहान, राजेश्वर यादव, राधेश्याम शर्मा, लल्ला सिंह, राकेश यादव, नीरज मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।