Weather Change in Lakhimpur Rain Provides Relief from Heat बदला में बदलाव, कहीं बारिश तो कहीं बदली, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsWeather Change in Lakhimpur Rain Provides Relief from Heat

बदला में बदलाव, कहीं बारिश तो कहीं बदली

Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर में शुक्रवार को मौसम में बदलाव आया। बादल छाए रहे और हवा की गति तेज रही। दिन का तापमान 34 डिग्री पर पहुंच गया, जिससे गर्मी से राहत मिली। मोहम्मदी में अच्छी बारिश हुई, लेकिन सड़कों पर जलभराव के...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSat, 3 May 2025 01:23 AM
share Share
Follow Us on
बदला में बदलाव, कहीं बारिश तो कहीं बदली

लखीमपुर/मोहम्मदी। शुक्रवार की सुबह से जिले के मौसम में बदलाव हो गया। बादल छाए रहे और तेज गति से हवा चलती रही। शुक्रवार को गर्मी से राहत मिली। दिन का पारा 34 डिग्री पर आ गया। उधर मोहम्मदी इलाके में दोपहर के वक्त अच्छी बारिश हुई है। अन्य क्षेत्रों में छिटपुट बूंदाबांदी रही। शुक्रवार की सुबह से बदली छाई रही और हवा की गति 11 किलोमीटर प्रति घंटा दर्ज की गई। सुबह के वक्त ही जिले के कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई। कुछ जगह आंधी भी आई। शुक्रवार को दिन का पारा 34 डिग्री पर आने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है।

पर मोहम्मदी कस्बा में अच्छी बारिश से सड़के जलमग्न हो गई, जिससे लोगों को पानी कम होने का घंटो इंतजार करना पड़ा। बारिश की वजह से सड़क पर पानी कम होने के बाद यातायात बहाल हो सका है। घटना ने पालिका प्रशासन की स्वच्छता और विकास की पोल खोल दी है। पालिका प्रशासन के फाइलों में नगर की साफ सफाई और स्वच्छता की व्यवस्था ठीक-ठाक रही धरातल पर स्थित एकदम विपरीत बनी हुई है। अधिशासी अधिकारी जेपी मौर्य के अनुसार कस्बा में नालों की सफाई युद्ध स्तर पर शुरू कराई गई है। कई नालों का टेंडर किया जा चुका है जल निकासी व्यवस्था को सु व्यवस्थित करने का कार्य चल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।