Suffered losses in the war give us the loan Pakistan came begging for money amid tension with India and firing on LOC लड़ाई में घाटा हो गया, कर्जा दो; भारत से तनाव के बीच भीख मांगने पर आया पाकिस्तान, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Suffered losses in the war give us the loan Pakistan came begging for money amid tension with India and firing on LOC

लड़ाई में घाटा हो गया, कर्जा दो; भारत से तनाव के बीच भीख मांगने पर आया पाकिस्तान

India Pakistan tension: भारत पाकिस्तान के बीच चल रही तनातनी के बीच पाकिस्तान ने दुनिया भर के देशों और संस्थाओं से और कर्जा देने की गुहार लगाई है। पाकिस्तान के वित्त विभाग की तरफ से कहा गया भारत के साथ लड़ाई की वजह से काफी नुकसान हो गया है इसलिए उसे और भी ज्यादा लोन मिलना चाहिए।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानFri, 9 May 2025 10:32 AM
share Share
Follow Us on
लड़ाई में घाटा हो गया, कर्जा दो; भारत से तनाव के बीच भीख मांगने पर आया पाकिस्तान

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद चली एक श्रृंखला में अब भारत और पाकिस्तान आमने-सामने खड़े हुए हैं। ऐसे में पाकिस्तान की तरफ से दुनिया भर के तमाम देशों से और भी ज्यादा लोन देने की गुहार लगाई गई है। पाकिस्तानी सरकार के वित्त विभाग के ऑफिशियल अकाउंट के जरिए अंतर्राष्ट्रीय देशों और वैश्विक संस्थाओं से यह गुहार लगाई गई कि भारत की कार्रवाई की वजह से पाकिस्तान को काफी नुकसान हुआ है। ऐसे में दुनिया के तमाम देश पाकिस्तान को ज्यादा से ज्यादा लोन दें। ताकि पाकिस्तान इन हालात से बाहर निकल सके। इसके साथ ही पाकिस्तान ने कहा कि वैश्विक ताकतें आएं और दोनों देशों के बीच में हालात को ठीक करवाएं।

पाकिस्तानी सरकार के वित्त विभाग कि तरफ से वर्ल्ड बैंक को टैग करते हुए लिखा गया, "पाकिस्तान सरकार ने दुश्मन देश द्वारा भारी नुकसान पहुंचाए जाने के बाद अंतर्राष्ट्रीय भागीदारों से और भी ज्यादा कर्जे की अपील की है। बढ़ते युद्ध और शेयरों में गिरावट के बीच हम अंतरराष्ट्रीय भागीदारों से तनाव कम करने में मदद करने का आग्रह करते हैं।"

पाकिस्तानी वित्त विभाग की तरफ से यह गुहार ऐसे समय में आई है जब भारत और पाकिस्तान युद्ध के मुहाने पर खड़े हुए हैं। पाकिस्तानी आर्मी लगातार भारत के शहरों के ऊपर हमला कर रही है। गुरुवार की रात को पाकिस्तान की तरफ से भारतीय शहरों को निशाना बनाते हुए रॉकेट्स और मिसाइल से हमला किया गया था। भारत के मजबूत डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के इन ज्यादातर हमलों के हवा में ही मार गिराया। इसके बाद भारतीय सेना ने कार्रवाई करते हुए लाहौर समेत कई पाकिस्तानी शहरों के एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह कर दिया।

तमाम खबरों के मुताबिक भारत पर कार्रवाई करने की कोशिश करते हुए पाकिस्तान ने अपने कई फाइटर जेट्स गंवा दिए हैं। इसके साथ ही कई शहरों में लगा उसका मिलियन्स डॉलर का डिफेंस सिस्टम भी तबाह हो गया है। भारत के साथ चलते तनाव के बीच पाकिस्तानी शेयर मार्केट लगातार गोते लगा रहा है। ऐसे में पहले से ही बेपटरी चल रही पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को एक बड़ा झटका लग सकता है। हालांकि भारत की तरफ से ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह साफ तौर पर कह दिया गया था कि भारत ने केवल आतंकवादी ठिकानों को ही निशाना बनाया है। ऐसे में अगर पाकिस्तानी आर्मी भारत के ऊपर हमला करती है तो उसे इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।