ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर मिठाई बांटी
Amroha News - शुक्रवार को संभल अड्डा पर राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आरटीआई परिषद की बैठक में भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और पाकिस्तान के ड्रोन हमलों को नाकाम करने पर मिठाई बांटी गई। इस मौके पर दीनदयाल यादव...

नगर के संभल अड्डा पर शुक्रवार को राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आरटीआई परिषद की बैठक में भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर चला कर आतंकवादियों का सफाया करने तथा बॉर्डर पर आतंकवादियों के पाकिस्तान के ड्रोन हमले को भारतीय सेना द्वारा नाकाम किए जाने एवं पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिए जाने की खुशी में मिठाई का वितरण किया गया। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष दीनदयाल यादव ने मनोज कुमार गोयल को संगठन का प्रदेश सचिव, नीरज शर्मा को जिलाध्यक्ष व डा.अरुण कुमार नागर को जिला कोषाध्यक्ष मनोनीत किया। इस दौरान टेक चंद्र राणा, प्रमोद कुमार शर्मा, अनुपम त्यागी, जावेद चौधरी, रूपचंद, आकाश, गौरव आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।