मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री से सुरक्षा उपायों की जानकारी ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से फोन पर बात की और भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के बीच गुजरात की सुरक्षा तैयारियों की जानकारी ली। पटेल ने मोदी को सीमावर्ती जिलों में...

अहमदाबाद, एजेंसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच शुक्रवार को गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को फोन किया और सीमावर्ती राज्य होने के नाते गुजरात की सुरक्षा तैयारियों के बारे में जानकारी ली। गुजरात की जमीनी और समुद्री सीमा पाकिस्तान से लगती है। मुख्यमंत्री पटेल ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुझसे टेलीफोन पर बात की और सीमावर्ती राज्य होने के नाते मौजूदा हालात में गुजरात की ओर से की गई तैयारियों और अग्रिम सुरक्षा उपायों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए। पटेल के मुताबिक, मोदी को राज्य सरकार की ओर से नागरिकों, खासतौर पर सीमावर्ती जिलों कच्छ, बनासकांठा, पाटन और जामनगर में रहने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए उठाए गए कदमों के बारे में भी जानकारी दी गई।
पटेल ने शुक्रवार सुबह विभिन्न विभागों के प्रमुखों और सशस्त्र बलों के अधिकारियों से मुलाकात की, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि बलों को राज्य में अपने अभियान चलाने में किसी भी कठिनाई का सामना न करना पड़े।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।