Modi Consults Gujarat CM Patel on Security Amid India-Pakistan Tensions मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री से सुरक्षा उपायों की जानकारी ली, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsModi Consults Gujarat CM Patel on Security Amid India-Pakistan Tensions

मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री से सुरक्षा उपायों की जानकारी ली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से फोन पर बात की और भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के बीच गुजरात की सुरक्षा तैयारियों की जानकारी ली। पटेल ने मोदी को सीमावर्ती जिलों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 9 May 2025 06:36 PM
share Share
Follow Us on
मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री से सुरक्षा उपायों की जानकारी ली

अहमदाबाद, एजेंसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच शुक्रवार को गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को फोन किया और सीमावर्ती राज्य होने के नाते गुजरात की सुरक्षा तैयारियों के बारे में जानकारी ली। गुजरात की जमीनी और समुद्री सीमा पाकिस्तान से लगती है। मुख्यमंत्री पटेल ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुझसे टेलीफोन पर बात की और सीमावर्ती राज्य होने के नाते मौजूदा हालात में गुजरात की ओर से की गई तैयारियों और अग्रिम सुरक्षा उपायों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए। पटेल के मुताबिक, मोदी को राज्य सरकार की ओर से नागरिकों, खासतौर पर सीमावर्ती जिलों कच्छ, बनासकांठा, पाटन और जामनगर में रहने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए उठाए गए कदमों के बारे में भी जानकारी दी गई।

पटेल ने शुक्रवार सुबह विभिन्न विभागों के प्रमुखों और सशस्त्र बलों के अधिकारियों से मुलाकात की, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि बलों को राज्य में अपने अभियान चलाने में किसी भी कठिनाई का सामना न करना पड़े।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।