Serious Accident on Nainital Highway Pickup Truck Crashes into Tractor Trolley Four Injured ट्रैक्टर-ट्रॉली में पीछे से घुसी पिकअप, चार घायल, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsSerious Accident on Nainital Highway Pickup Truck Crashes into Tractor Trolley Four Injured

ट्रैक्टर-ट्रॉली में पीछे से घुसी पिकअप, चार घायल

Rampur News - नैनीताल हाईवे पर एक ट्रैक्टर ट्रॉली में पिकअप घुसने से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पिकअप चालक मलकीत सिंह, जो सब्जियां लेकर जा रहा था, को नींद की झपकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSat, 10 May 2025 04:21 AM
share Share
Follow Us on
ट्रैक्टर-ट्रॉली में पीछे से घुसी पिकअप, चार घायल

नैनीताल हाईवे पर एक ट्रैक्टर ट्रॉली में पीछे से पिकअप घुसने की वजह से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चिड़ियाखेड़ा गांव निवासी मलकीत सिंह पिकअप चालक है। शुक्रवार की सुबह वह परिचालक रिजवान अली के साथ अपनी पिकअप में रामपुर मंडी से सब्जियां भरकर उन्हें उत्तराखंड के रुद्रपुर शहर लेकर जा रहा था। इसी बीच रास्ते में नैनीताल हाईवे स्थित बाईपास के निकट अचानक उसे नींद की झपकी आ गई और पिकअप आगे आगे चल रही एक ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से जा घुसी। इस हादसे में पिकअप चालक, परिचालक और आगे बैठे दो अन्य लोगों सहित चार लोग घायल हो गए।

जबकि पिकअप आगे से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। चीख पुकार सुनकर घटना स्थल पर आसपास के ग्रामीणों सहित राहगीरों की भारी भीड़ जमा हो गई। स्थानीय ग्रामीणों ने आनन फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए एक निजी चिकित्सालय में भर्ती करवा दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों वाहन चालकों में आपसी समझौता हो गया था। जिसकी वजह से कोई पुलिस कार्रवाई नहीं की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।