बेंगाबाद: 12 दिनों से सप्लाय पानी बंद रहने से हर तबका परेशान
बेंगाबाद और आसपास के क्षेत्रों में पिछले 12 दिनों से पानी की सप्लाई बंद है। गर्मी के कारण पानी संकट गहरा गया है, जिससे स्थानीय लोग परेशान हैं। पीएचईडी विभाग की व्यवस्था पर सवाल उठाए जा रहे हैं, जबकि...

बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बेंगाबाद और आसपास के क्षेत्रों मे लगभग 12 दिनों से सप्लाई पानी बंद है। सप्लाई पानी बंद रहने से बेंगाबाद और आसपास के गांवों मे फिर पानी संकट गहरा गया है। गर्मी के मौसम मे पानी संकट उत्पन्न हो जाने से बेंगाबादवासी पानी के लिए पानी-पानी हो रहे हैं। इससे हर तबका परेशान है। पीएचईडी विभाग की इस व्यवस्था से लोग त्रस्त हैं। यहां के शत प्रतिशत उपभोक्ताओं का कहना है कि प्रति माह एक सौ रुपए जल कर की वसूली करने के बाद भी नियमित पानी की आपूर्ति नहीं की जा रही है। जिससे यहां पानी संकट बरकरार है।
क्या कहते हैं यहां के उपभोक्ता: बेंगाबाद के पूर्व उपप्रमुख उपेंद्र कुमार ने जल जीवन मिशन योजना के तहत हर घर नल से जल देने की सरकार की घोषणा झूठी साबित हो रही है। कहा कि बेंगाबाद में पानी की आपूर्ति के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर योजना धरातल पर जरुर उतारी गई। योजना को चालू रखने के लिए एवं मेनटनेंस के नाम पर प्रतिमाह एक सौ रुपए जल कर का भुगतान करते हैं। फिर भी पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं। भाजपा नेता सह समाजसेवी शिवपूजन राम ने कहा कि पानी की सप्लाई देने में पीएचईडी विभाग कहीं ना कहीं राजनीति से प्रेरित है। बेंगाबाद में गांडेय की विधायक का आगमन होने की सूचना मिलते ही दो दिन पूर्व से पानी चालू कर दिया जाता है। विधायक के प्रस्थान के बाद सप्लाई पानी की आपूर्ति बंद हो जाती है। स्पष्ट है कि विभाग राजनीति से प्रेरित है। इस बात को कभी झूठलाया नहीं जा सकता है। समाजसेवी सह फाब्ला नेता राजेंद्र मंडल ने कहा कि भीषण गर्मी में पानी के लिए ग्रामीणों का तरसना इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या हो सकता है। ग्रामीण जलापूर्ति योजना मद में करोड़ों खर्च के बाद भी जनता को पानी नहीं मिल रहा है। पानी आपूर्ति के एवज में जलकर का भुगतान किया जाता है। फिर भी पानी के लिए हाय तौबा मची हुई है। कहीं न कहीं विभाग इसके लिए जिम्मेवार है। पवन कुमार ने कहा कि पानी सप्लाई के एवज में जल कर वसूली की जाती है। जल कर की राशि का सदुपयोग करने की बजाय इस राशि का दुरुपयोग किया जा रहा है। जिससे पानी की समस्या यहां बनी रहती है। पानी समस्या के प्रति विभाग गंभीर नहीं है। फलस्वरुप लोगों को पानी के लिए तरसना पड़ रहा है। मोटर खराब होने के कारण बंद है सप्लाई पानी पीएचइडी विभाग के जेई राज आनंद ने कहा कि मोटर खराब रहने के कारण पानी सप्लाई बंद है। मोटर की मरम्मत और पानी सप्लाई देने को लेकर बुधवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार में जलसहिया के साथ बैठक हुई थी। कहा कि कुछ उपभोक्ता जलकर दिए हैं। कुछ का बकाया है। बकाया राशि वसूली के लिए जलसहिया को नोटिस दिया जाएगा। राशि वसूली के बाद 10 मई तक पानी सप्लाई शुरू किया जाएगा। जबकि उपभोक्ताओं का कहना है कि पानी सप्लाई के लिए दो मोटर की व्यवस्था है। एक खराब है तो दूसरा मोटर से पानी दिया जा सकता था ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।