आईएम इंटर कालेज फाइनल में पहुंचा
Sambhal News - रेलवे ग्राउंड पर हुए क्रिकेट टूर्नामेंट में आई एम इंटर कालेज ने वेल्कम क्लब को सेमीफाइनल में सुपर ओवर में हराया। मैच टाई होने के बाद, आई एम इंटर कालेज ने चार गेंदों में जीत दर्ज की। अमीरुल को मेन ऑफ द...

रेलवे ग्राउंड पर चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को खेला गया। सेमीफाइनल मैच बहुत ही रोमांचक रहा दिलों की धड़कनों को रोकने वाला मैच सुपर ओवर तक गया। जिसमें आई एम इंटर कालेज ने वेल्कम क्लब को हराकर जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरा सेमीफाइनल मैच आई एम इण्टर कालेज और वैलकम क्लब के बीच खेला गया। आईएम इंटर कालेज के खिलाड़ी अमीरुल को मेन ऑफ द मैच के पुरुस्कार से सम्मानित किया गया। वैलकम क्लब के कप्तान जोन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया आई एम इण्टर कालेज ने बल्लेबाजी करते हुए आठ ओवर में आठ विकेट 53 रन बनाए आई एम इण्टर कालेज के बल्लेबाज इमाम ने 13 रन बनाए वही वैलकम क्लब के गेंदबाज अमान, रईस और जमाल अख्तर ने दो दो विकेट लिए लक्ष्य का पीछा करते हुए वैलकम क्लब भी आठ ओवर में तीन विकेट पर 53 रन बना सकी दिलो की धड़कन बढ़ाने वाला मैच टाई हो गया वैलकम क्लब के बल्लेबाज जोन ने 22 और फैजान ने 17 रन बनाए।
सुपर ओवर में वैलकम क्लब ने 9 रन बनाए आई एम इण्टर कालेज ने चार गेंदों में जीत दर्ज करके फाइनल में प्रवेश किया एम्पायर की भूमिका शुएब और आशू ने निभाई स्कोरर मोहम्मद आजिम रहे कमेंट्री जौहर और शुजा ने की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।