शादी अनुदान योजना में 691 बेटियों को मिलेगा लाभ
Rampur News - सरकार ने शादी अनुदान योजना की शुरुआत की है, जिसका लक्ष्य रामपुर में 691 लाभार्थियों को लाभ पहुंचाना है। इसके तहत एससी वर्ग की 371 और सामान्य वर्ग की 320 बेटियों को 20,000 रुपये का अनुदान मिलेगा। गरीब...

शादी अनुदान योजना को शुरू करने के साथ सरकार ने उसका लक्ष्य तय कर दिया है। रामपुर को 691 लाभार्थियों को लाभ देने का लक्ष्य मिला है। इसके लिए आनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं। एससी वर्ग की 371 और सामान्य वर्ग की 320 बेटियों को इसका लाभ दिया जाएगा। गरीब बेटियों की शादी में आर्थिक मदद के लिए शादी अनुदान योजना का संचालन होता है। पूर्व में इस योजना को सरकार ने बंद कर दिया था मगर पिछले साल इस योजना को दोबारा से चालू किया गया। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि सामान्य और अनुसूचित जाति की बेटियों की शादी पर 20 हजार रुपये का अनुदान मिलेगा।
यह लाभ गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को दिया जाता है। इसमें शहरी क्षेत्र के परिवार की वार्षिक 56,460 रुपये और ग्रामीण की 46,080 रुपये की आय होनी चाहिए। वर की आयु 21 वर्ष और कन्या की 18 वर्ष होनी चाहिए। योजना का लाभ लेने के लिए शादी के 90 दिन पहले और 90 दिन बाद तक पर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।