नगर कोतवाली पुलिस ने 18 वारंटी गिरफ्तार किए
हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नगर कोतलवाी पुलिस ने अभियान चलाकर और अलग-अलग टीमें गठित कर 18 वारंटी को गिरफ्तार कर लिया है। नगर कोतवाली

हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नगर कोतलवाली पुलिस ने अभियान चलाकर 18 वारंटियों को गिरफ्तार कर लिया। नगर कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि अलग-अलग स्थानों से 18 गिरफ्तार किया गया है। जिन्हें कोर्ट में पेश किया जा रहा है। बताया कि अमित कर्णवाल निवासी खड़खड़ी, आकाश निवासी ब्रह्मपुरी, राजू निवासी रोड़ी बेलवाला, महेश कुमार हाल निवासी चमगादड़ टापू, मुस्तफा निवासी झुग्गी झोपड़ी, गंगा निवासी रोड़ी बेलवाला, मोनू निवासी बाल्मीकि बस्ती, भगवती निवासी झलकारी बस्ती, धर्मेन्द्र निवासी भूपतवाला, टीना इन्डस्ट्रियल क्षेत्र, जितेन्द्र उर्फ हरिओम निवासी कोतवाली नगर, रोहित निवासी मायापुर, रीना, अनिल, विनय तोमर, दीपा, शशि शर्मा, रोहन निवासीगण कोतवाली नगर को गिरफ्तार किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।